सुप्रीम कोर्ट: नागपुर जिले के पक्षकारों को अवसर, लंबित मामलों का लोक अदालत में होगा निपटारा

नागपुर जिले के पक्षकारों को अवसर, लंबित मामलों का लोक अदालत में होगा निपटारा
  • समझौता पूर्व वार्ता बैठक 19 जून को
  • लोक अदालत में होगा निपटारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त के दौरान विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। आयोजित लोक अदालत में सुप्रीम कोर्ट के प्रलंबित मामलों को निपटारे के लिए रखा जाएगा। विशेष बात यह है कि नागपुर जिले के जिन पक्षकारों के मामले सुप्रीम कोर्ट में प्रलंबित है और वह आपसी समझौते से इन मामलों का निपटारा कराना चाहते हैं, तो उन्हे इस लोक अदालत में प्रलंबित मामले रखने का अवसर है।

नागपुर के प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण नागपुर के अध्यक्ष दिनेश सुराणा के मार्गदर्शन में नागपुर के पक्षकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रलंबित मामलों के लिए 19 जून को समझौता पूर्व वार्ता बैठक का आयोजन किया गया है। संबंधित पक्षकार इस बैठक में व्यक्तिगत रूप से अथवा वर्चुअली भाग ले सकेंगे। विशेष लोक अदालत के संबंध में अधिक पूछताछ के लिए, जिला विधि सेवा प्राधिकरण, रूम नंबर 310, तीसरी मंजिल, जिला न्यायालय न्यू एक्सटेंशन बिल्डिंग, सिविल लाइन्स नागपुर यहा संपर्क करने की अपील जिला विधि सेवा प्राधिकरण नागपुर के सचिव सचिन पाटील ने की है।


Created On :   10 Jun 2024 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story