कार्रवाई: नागपुर के जयताला परिसर में सीमेंट रास्ता निर्माणकार्य के लिए 15 घरों को हटाया

नागपुर के जयताला परिसर में सीमेंट रास्ता निर्माणकार्य के लिए 15 घरों को हटाया
  • नासुप्र-मनपा ने अलग-अलग क्षेत्रों में की अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई
  • 12 से अधिक घरों के अतिक्रमण को पूरी तरह से किया साफ
  • एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की ओर से कड़ा बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग की ओर से बुधवार को जयताला परिसर में कार्रवाई की गई। इस दौरान परिसर के करीब 12 से अधिक घरों के अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। इस मामले में बरसात के दिनों में प्रशासन की कार्रवाई का नागरिकों की ओर से विरोध करने का प्रयास किया गया, लेकिन एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की ओर से कड़े बंदोबस्त के चलते कोशिश सफल नहीं हो पाई। नासुप्र के अभियंता प्रशांत भांडारकर के नेतृत्व में कई घंटे की कार्रवाई की गई।

यहां भी हटाया गया अतिक्रमण : मनपा के प्रवर्तन विभाग ने भी शहर में अनेक स्थानों पर अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई आरंभ की गई है। गांधीबाग जोन में अब्दुल शाहिद अब्दुल रजाक, गांजाखेत नालसाहब चौक और रहीम बक्ष मेहमूद बक्ष, गोस मोहम्मद जाकिर मोहम्मद के घर के जर्जर हिस्से को ढहाया गया। लक्ष्मीनगर जोन कार्यालय से हिंगना एमआईडीसी टी प्वाइंट से हिंगना रोड, खामला मटन मार्केट तक अतिक्रमण हटाया गया।

दोनों ओर के रास्ते और फुटपाथ से अवैध ठेले व दुकान हटाकर 3 ठेले जब्त किए गए। इसके साथ ही आशी नगर कार्यालय से प्रभाग क्रमांक 3 के यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कैलास रामरावजी खाडे द्वारा गटर लाइन के अतिक्रमण को हटाया गया। इस इलाके में गयाबाई सुर्वे, कलीम खान, उमेश गजभिये, गौतम सिरसाट, अब्दुल तब्बाब, सलीम खान, दिनेश बागडे, सेहनाज मोहम्मद कलीम अंसारी ने गटर लाइन और सीवेज लाइन पर अवैध रूप से दीवार और बाथरूम निर्माणकार्य को हटाया गया। यह कार्रवाई अतिकम्रण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठोड, अधीक्षक संजय कांबले के नेतृत्व में भास्कर मालवे, अनंता मानकर समेत अन्य ने किया।

नोटिस के बाद भी नहीं हटे : नासुप्र की ओर से जयताला परिसर में जयताला से एसआरपीएफ कैम्प तक 24 मीटर के सीमेंट रास्ते को प्रस्तावित किया गया है। इस रास्ते के निर्माणकार्य के लिए 25 मई 2023 को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन प्रस्तावित रास्ते पर करीब 12 से अधिक नागरिकों ने अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिया है। इस मामले में नासुप्र की ओर से नागरिकों को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन नागरिकों की अोर से अतिक्रमण नहीं हटाने के चलते बुधवार को नासुप्र की ओर से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया।

Created On :   27 Jun 2024 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story