- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सार्वजनिक स्थान पर गंदगी के 117...
कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी के 117 मामले दर्ज , कैरीबैग इस्तेमाल करने वालों को भी दबोचा
- उपद्रव शोध पथक ने की कारवाई
- नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती
- वसूला जुर्माना, हिदायत देकर छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने और पाबंद कैरीबैग इस्तेमाल करने को लेकर गुरुवार को 117 मामले दर्ज कर 59 हजार 600 रुपए का दंड वसूल किया। शहर को स्वच्छ रखने को लेकर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवालों से 36 मामले में 14,400 रुपए, रास्तों फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 8 मामले में 800 रुपए, दुकानदाराें को रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने के 9 मामले में 3,600 रुपए का दंड किया गया। इसके अलावा मॉल, उपहारगृह, लॉजिंग, बोर्डिंग हॉटेल, सिनेमाहॉल, मंगल कार्यालय कैटरर्स सर्विसेस प्रोवाइडर को रास्तों पर डालने के 3 मामले में 6,000 रुपए, रास्ताें पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 11 मामले में 16,000 रुपए और रास्ते पर सामग्री डालने को लेकर 1 मामले में 1,000 रुपए समेत अन्य मामलों में दंड वसूल किया गया। सभी कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।
5 प्रतिष्ठानों पर 35 हजार का दंड
उपद्रव शोध पथक ने बगैर अनुमति के बिजली के खंबों पर विज्ञापन फलक लगाने को लेकर भी कार्रवाई की है। इस दौरान धरमपेठ जोन में गांधीनगर के लुखाना किचन के संचालक विवेक देशपांडे को 10,000 रुपए, वासुदेव नगर दाभा के आर्यभट अकादमी के संचालक बालकृष्ण कांबले को 5,000 रुपए और रामदासपेठ के तुली इंटरनेशनल में आयोजित मलिका एग्जीबिशन के संचालक वेदांत सबलोक को 5,000 रुपए का दंड किया गया। इसके अलावा आसीनगर जोन के आर के इंग्लिश कान्वेंट स्कूल को बिजली के खंबे पर बगैर अनुमति के प्रचार फलक लगाने पर 5,000 रुपए और मंगलवारी जोन के मानकापुर में ए एंड एम मार्बेला के संचालक मुस्तफा मर्चेंट को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10,000 रुपए समेत कुल पांच प्रतिष्ठानों से 35,000 रुपए का दंड वसूला है।
महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी है। लोगों का कहना है कि शहर को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाली महानगर पालिका के कई विभागों की खिड़कियां पीक दान में तब्दील है। मनपा कार्यालय में हर कोनों पर इस तरह की गंदगी देखी जा सकती है। लोग पहले मनपा को अपना खुद का आफिस स्वच्छ रखने की बात कह रहे हैं।
Created On :   23 Feb 2024 1:09 PM IST