- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिट एंड रन मामला , दो थानेदारों पर...
कार्रवाई: हिट एंड रन मामला , दो थानेदारों पर गिरी गाज, एक निलंबित, दूसरे का तबादला
- दिघोरी टोल नाके पर हिट एंड रन से जुड़ा प्रकरण
- पुलिस आयुक्तालय तक पहुंच रही थीं शिकायतें
- वाठोड़ा के थानेदार पर दर्ज हो सकता है गुनाह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल के आदेश पर दो थानेदारों पर कार्रवाई की गई। जरीपटका के थानेदार दीपक भिताडे को एसबी कार्यालय में तबादला कर दिया गया, जबकि वाठोड़ा के थानेदार विजय दिघे को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार भिताडे और दिघे के खिलाफ पुलिस आयुक्त के पास शिकायतें पहुंचीं, इसके बाद दोनों के खिलाफ आनन-फानन में कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि मामला दिघोरी टोल नाके के पास हुए हादसे से जुड़ा है। सड़क पर परिवार के साथ सोए राजस्थान के खिलौने बेचने वाले लोगों को कार ने कुचल दिया था। हिट एंड रन की इस घटना में दो महिलाओं की मौत हाे गई और तीन बालक सहित 7 लोग जख्मी हो गए थे। कार में सवार चालक सहित अन्य 5 आरोपी शराब के नशे में थे। मामले में वाठोड़ा के थानेदार पर गुनाह भी दर्ज हो सकता है।
60 घंटे के बाद पहुंचाया गया ब्लड सैंपल : वाठोड़ा के थानेदार ने 60 घंटे बाद भी इनके मेडिकल अस्पताल में लिए गए ब्लड सैंपल को फारेंसिक लैब नहीं भेजा था। मेडिकल अस्पताल से रविवार को ही ब्लड सैंपल लेकर वाठोड़ा थाने को दे दिया गया था। बुधवार की सुबह फारेसिंक लैब आरोपियों का ब्लड सैंपल भेजा गया। इस मामले की भनक वरिष्ठ अधिकारियों को लगने पर वाठोड़ा के थानेदार विजय दिघे को निलंबित कर दिया गया। सभी आरोपी शराब पीकर थे, ब्लड का सैंपल देरी से पहुंचाने के पीछे क्या मकसद था, यह तो थानेदार को ही मालूम है।
नपेंगे और अधिकारी, कर्मचारी : जरीपटका के थानेदार दीपक भिताडे ने शिकायतकर्ता से बातचीत करने के बजाय फेक करेंसी के मामले में पकड़े गए आरोपी पप्पू पटेल के समक्ष बुलाया था। मामला गंभीर होने के बाद भी दुर्लक्ष किया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस भवन में जरीपटका क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधे के बारे में भी लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। चर्चा है कि जरीपटका पुलिस ने मार्च माह में एक गुटखा कारोबारी पर छापेमारी की गई थी, मामला दबाने के लिए बड़ी उगाही की गई थी। जरीपटका थाने के डीबी स्क्वॉड के खोमने व काईट की भूमिका को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इनकी कोई उल्लेखनीय कार्रवाई नजर नहीं आने से वरिष्ठ अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। बरपाखड इलाके में दो नाबालिग लड़के और दो नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार अड्डे से पकड़ा गया था, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया था। जांच होने पर बड़े खुलासे हो सकते हैं। वाठोड़ा थानेदार का पदभार सीमा दातालकर को दिया गया है। उपायुक्त विजयकांत सागर के मार्गदर्शन में हिट एंड रन प्रकरण की जांच शुरू है।
शहर के तीन पुलिस निरीक्षकों के तबादले : नागपुर. पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने बुधवार की रात में शहर के 3 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है। इनमें नंदा मनघाटे, गजानन तामठे, और किरण कुमार कबाड़ी का समावेश है। नंदा मनघाटे का आर्थिक अपराध शाखा से सदर यातायात पुलिस विभाग में, तामठे को अजनी थाने से आर्थिक अपराध शाखा और कबाड़ी को अपराध शाखा से अजनी थाने में तबादला किया गया है।
Created On :   20 Jun 2024 2:00 PM IST