- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे...
कार्रवाई: कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे सुगंधित तंबाकू और गुटखा, 80 लाख का माल जब्त
- खाद्य व औषधि विभाग नागपुर के विजिलेंस ने की कार्रवाई
- तार दिल्ली, बंगलुरू से जुड़े होने का अंदेशा
- बैन के बावजूद बिकता है तंबाकू-गुटखा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जबलपुर मार्ग पर खाद्य व औषधि विभाग नागपुर के विजिलेंस टीम ने पुलिस की मदद से एक कंटेनर को पकड़ा । जिसमें 80 लाख रुपये का सुगंधित तंबाकू व पान मसाला मिला है। कंटेनर चालक के साथ 6 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस कंटेनर के तार दिल्ली, बंगलुरू से जुड़े बताये जा रहे हैं। खाद्य औषधि विभाग की ओर से पूछताछ शुरू की है।
महाराष्ट्र में सुंगधित तंबाकू व पान मसाला बिक्री पर बैन लगा हुआ है। बावजूद इसके हर रोज शहर के विभिन्न जगहों पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है। जिससे एक ओर नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है, वही दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ा किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो बाहरी राज्य से बड़े पैमाने पर सुंगधित तंबाकू व पान मसाले की खेप महाराष्ट्र में लाई जाती है। ऐसे में खाद्य व औषधि विभाग इसे लेकर चौकन्ना भी रहता है, मंगलवार की शाम को विभाग के गुप्त सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई कि, नेशनल हाइवे क्रमांक 44 जबलपुर मार्ग पर एक कंटेनर क्रमांक KA 01 AM 1681 में गुटखा व सुगंधित तंबाकू की बड़ी खेप जा रही है। ऐसे में पुलिस ने इस कंटेनर का पीछा किया। कन्हान के पास खंडाला पटाटे शिवार के पास रोका गया।
कंटेनर की जांच करने पर इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व पान मसाला देखा गया। जिसका कुल वजन 5 हजार 7 सौ 72 किलो था। इसकी कीमत 79 लाख 86 हजार 1 सौ 78 रुपये आंकी गई। इसके बाद कंटेनर के साथ भीतर रखा पूरा माल जब्त किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए कंटेनर को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कन्हान पुलिस स्टेशन में लाया गया। यहां कंटेनर चालक विपीन राणा, कंटेनरचा क्लिनर अमित राणा, मे. चेतन वर्गो, गुरुग्राम, हरियाणा के मालक मुकेश चहल, वर्मा रोडवेज, कानपुर चे मालक दिनेश वर्मा, मे. संजय मेल्स एजन्सी, दिल्ली के मालक व मे. के. आर. के. इंटरनेशनल, बेंगलोर के मालिक दीपक अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उपरोक्त कार्रवाई अभिमन्यु काले, अन्न सुरक्षा आयुक्त व डॉ. राहुल खाडे, सह आयुक्त (दक्षता), अन्न व औषधि प्रशासन महाराष्ट्र मुंबई के मार्गदर्शन में हुई है। आनंद महाजन, सहायक आयुक्त (दक्षता), यदुराज दहातोंडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी (दक्षता) ललित सोयाम व अमरनाथ सोनटक्के, अन्न सुरक्षा अधिकारी कार्रवाई में शामिल थे।
Created On :   17 July 2024 4:01 PM IST