सफर: यात्रियों की फजीहत , ट्रेन में वेटिंग टिकट होने पर बीच सफर में उतार देगा टीटीई

यात्रियों की फजीहत ,  ट्रेन में वेटिंग टिकट होने पर बीच सफर में उतार देगा टीटीई
  • काउंटर से लिए गए वेटिंग टिकट भी होंगे रद्द
  • ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को कम करने उठाए कदम
  • कन्फर्म टिकट यात्री की यात्रा में खलल रोकने के प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ना मुश्किल में डाल सकता है। इन्हें टीटीई इन्हें बीच रास्ते उतार देगा। आरक्षित बोगी में यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने यह निर्णय लिया है। हालांकि नियमानुसार वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का अधिकार नहीं है, लेकिन मानवता की दृष्टि से टीटीई इन्हें यात्रा करने देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बता दें कि, आरक्षित कोच में भीड़ का वीडियो वायरल होने और आरक्षित टिकट लेकर यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अगले स्टेशन पर ही उतार देगा : ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को कम करने रेलवे ने यह सख्त कदम उठाया है। अब वेटिंग टिकट पर यात्री स्लीपर कोच में सफर नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन टिकट खरीदने पर अगर टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, तो रेलवे से रिफंड मिल जाता है, लेकिन काउंटर टिकट में यात्री रिफंड नहीं लेकर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं। टीटीई भी ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर यात्रियों के खड़े होने की शिकायत करते थे। बड़ी संख्या में यात्रियों के चढ़ने से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी परेशानी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर कर लेते हैं, तो जांच स्टाफ उनसे जुर्माना वसूल कर अगले स्टेशन पर ही उतार देगा। इन आदेशों के सख्ती से लागू होने से रेलवे की आमदनी पर भी इसका असर पड़ेगा।

एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में घूमते हैं यात्री : वेटिंग यात्रियों के सफर की शिकायतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था। कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री ट्विट या फिर अन्य माध्यमों से रेलवे में शिकायत करते हैं। चलती गाड़ी में ही कार्रवाई करनी होती है। वेटिंग लिस्ट वाले यात्री एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में घूमते हैं और जहां सीट मिलती है बैठ जाते हैं। इससे कन्फर्म टिकट यात्री की यात्रा में खलल पड़ता है।

भीड़ कम करने बढ़ाई सख्ती : ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ कम करने सख्ती बढ़ाई गई है। काउंटर से वेटिंग टिकट लेने वाले यात्रियों को स्लीपर और एसी कोच में सफर करने नहीं दिया जा रहा है। टीटीई ट्रेनों में जांच कर सख्ती से नियमों का पालन कर रहे हैं। मंडल द्वारा प्रमुख रेलवे स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों में निरंतर जांच की जा रही है। ट्रेन का चार्ट करीब चार घंटे पहले तैयार किया जाता है और यात्रियों को पता चल जाता है कि, टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसिल कर सकते हैं, लेकिन ट्रेन छूटने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को कोई रिफंड नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर जिनके पास कन्फर्म टिकट है, वही सफर कर सकेंगे।

Created On :   25 Jun 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story