- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निर्मल उज्ज्वल को-आॅपरेटिव क्रेडिट...
गड़बड़ी: निर्मल उज्ज्वल को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसायटी को सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस से शो-कॉज नोटिस
- सोसाइटी की जांच करने के बाद सामने आईं अनियमितताएं
- चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से जवाब मांगा
- करोड़ों की हेरा-फेरी का लगा है आरोप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। निर्मल उज्ज्वल को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लि. को भारत सरकार के सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज ऑफिस ने शो-कॉज नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार सोसायटी के नियमों के विपरीत करीब 900 करोड़ रुपए अधिक डिपॉजिट ली है, वहीं सोसायटी के नुकसान को छिपाने के लिए गलत बैलेंस शीट बनाने का आरोप है। यह नोटिस विभाग की जांच के बाद सामने आए तथ्यों पर जारी किया गया। इसके अनुसार करोड़ों की हेरा-फेरी हुई है।
रिपोर्ट में खुलासा : बैंक के ग्राहकों ने सोसायटी के काम में अनियमितता की शिकायत सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस से की थी। इसके बाद रजिस्ट्रार ऑफिस ने सोसायटी का आॅडिट करवाया, ऑडिट में सोसायटी द्वारा मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज एक्ट 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने का खुलासा हुआ है। जांच अधिकारी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने इस एक्ट की धारा 67 का उल्लंघन किया है।
जांच में पता चला है कि सोसायटी ने वित्त वर्ष 2021-21 और 2021-22 में कुल शेयर कैपिटल और जनरल फंड का 14 गुना ज्यादा लोन और डिपॉजिट लिया है, जबकि एमएससीएस एक्ट की धारा 67 के अनुसार कोई भी सोसायटी किसी भी वित्त वर्ष के दौरान शेयर कैपिटल आैर रिजर्व संचित भंडार से 10 गुना अधिक लोन और डिपॉजिट ले सकती है, जबकि सोसायटी ने दो सालों में करीब 900 करोड़ रुपए अधिक डिपॉजिट ली। उसी प्रकार एमएससीएस एक्ट की धारा 64(बी) के अनुसार कोई भी सोसायटी केवल डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकती है, जबकि निर्मल उज्ज्वल को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि. ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश किया है। यह इस धारा का उल्लंघन है। सोसायटी के नुकसान को छिपाने के लिए गलत बैलेंसशीट बनाने का भी आरोप है।
जवाब मांगा : सोसाइटी ने धारा 62 का उल्लंघन करते हुए लोन के थकित ब्याज को आय बताकर इस प्रॉफिट को बैलेंस शीट में दिखाया है। इन सब मामलों में अनियमितता पाए जाने पर निर्मल उज्ज्वल को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लि. के चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को शो-कॉज नोटिस भेजकर अनियमितताओं को लेकर जवाब मांगा है।
Created On :   7 March 2024 1:43 PM IST