- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस की...
New Delhi News: महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक टली, सोमवार शाम होगी बैठक
- उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
- कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती दिख रही
New Delhi News : भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दो कदम आगे निकल गई है, तो वहीं कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती दिख रही है। कांग्रेस ने रविवार को होने वाली अपनी केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक टाल दी है। आज की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाना था। अब यह बैठक सोमवार को शाम 5 बजे होगी।
जानकारी के मुताबिक महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी रार के चलते कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक टालनी पड़ी है। दरअसल शिवसेना (यूबीटी) ने विदर्भ की कुछ वैसी सीटों पर अपना दावा जताया है, जिसे कांग्रेस उसे देने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के साथ विवाद सुलझने के बाद सोमवार को चुनाव समिति की बैठक होगी। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने इस मसले पर विदर्भ के पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कल केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा होगी।
Created On :   20 Oct 2024 8:12 PM IST