- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत...
New Delhi News: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में अब तक 262 ग्राम पंचायतों की हुई पहचान
- आगे योजना का विस्तार का कोई प्रस्ताव नहीं
- महाराष्ट्र में अब तक 262 ग्राम पंचायतों की हुई पहचान
New Delhi News : केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) के अंतर्गत महाराष्ट्र में आठ चरणों में अब तक कुल 262 ग्राम पंचायतों को अपनाया गया है। इसी के साथ उन्होंने यह साफ किया है कि एसएजीवाई के तहत ग्राम पंचायतों की पहचान 31 मार्च, 2024 को पूरी कर ली गई है और वर्तमान में इस योजना का विस्तार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। पासवान ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद डॉ शोभा बच्छाव के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2014 में श्ुरू हुई सांसद आदर्श ग्राम योजना के कुल आठ चरणों में महाराष्ट्र के कुल 262 ग्राम पंचायतों की पहचान की गई। इनमें सबसे ज्यादा 70 ग्राम पंचायतों की पहचान पहले चरण (2014-16) में की गई।
दूसरे चरण (2016-18) में 46, तीसरे चरण (2018-19) में 13, चौथे चरण (2019-20) में 41, पांचवें चरण (2020-21) में 24, छठे चरण (2021-22) में 23, सातवें चरण (2022-23) में 25 और आठवें चरण (2023-24) में महाराष्ट्र की 20 ग्राम पंचायतों का समावेश है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में अपनाई गई ग्राम पंचायतों में कुल 5,541 परियोजनाएं पूरी की गई हैं।
Created On :   17 Dec 2024 8:48 PM IST