New Delhi News: महाराष्ट्र चुनाव - भाजपा ने जारी की तीसरी सूची, 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल

महाराष्ट्र चुनाव - भाजपा ने जारी की तीसरी सूची, 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल
  • नांदेड़ लोस उपचुनाव के लिए संतुक हंबर्डे भाजपा उम्मीदवार
  • तीसरी सूची में 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल
  • नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले, नागपुर मध्य से प्रवीण दडके और नागपुर उत्तर से डॉ मिलिंद पांडुरंग माने का नाम

New Delhi News : भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में कुल 25 उम्मीदवारों को जगह मिली है। भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक कुल 146 उम्मीदवार मैंदान में उतार चुकी है। इसके साथ ही भाजपा ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ संतुक मारोतराव हंबर्डे को अपना प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा चुनाव के लिए घोषित तीसरी सूची में चार महिला उम्मीदवारों का समावेश है। नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले, नागपुर मध्य से प्रवीण दडके और नागपुर उत्तर से डॉ मिलिंद पांडुरंग माने का नाम शामिल है।

जारी उम्मीदवारों की सूची में सावनेर से डॉ आशीष देशमुख, साकोली से अविनाश ब्राह्मणकर, काटोल से चरणसिंग ठाकुर, चंद्रपुर से किशोर जोरगेवार, मूर्तिजापुर से हरीश पिंपले, आर्णी से राजू तोडसाम, उमरखेड से किशन वानखेड़े, देगलूर से जितेश अंतापूरकर, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश वानखेड़े, मोर्शी से उमेश यावलकर, आर्वी से सुमित वानखेड़े, दहानू से विनोद मेढ़ा, वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारतीय लवेकर, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह, आष्टी से सुरेश धस, लातूर शहर से डॉ अर्चना चाकुरकर, मालशिरस से राम सातपुते, कराड उत्तर से मनोज घोरपड़े और पलुस कड़ेगांव से संग्राम देशमुख का नाम भी शामिल है।

Created On :   28 Oct 2024 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story