- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खासदार महोत्सव में होगी फिल्मी...
आयोजन: खासदार महोत्सव में होगी फिल्मी सितारों की धूम
- 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक दो सत्रों में होंगे कार्यक्रम
- 900 कलाकार करेंगे नाट्य मंचन
डिजिटल डेस्क, नागपुर । दीपोत्सव से संतरानगरी के आसमान को रोशन करने के बाद अब नागपुर के उत्सव के रूप में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री व नागपुर के सांसद नितीन गडकरी ने पत्र परिषद में यह जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की तुलना में इस बार 8वां खासदार सांस्कृतिक महोत्सव अधिक रंगारंग व दर्शकों में अमिट छाप छोड़ने वाला साबित होगा। 24 नवंबर को शाम 6.30 बजे महोत्सव का शुभारंभ क्रीड़ा चौक, हनुमान नगर स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर होगा। बीपीएस स्वामीनारायण मंदिर के प्रेरक वक्ता व समाज सुधारक डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी के हस्ते शुरू होगा।
मोबाइल पर प्रवेशपत्र : उद्घ्राटन अवसर पर महाराष्ट्र की संस्कृति व लोककला को प्रदर्शित करने वाला नृत्य व संगीतमय नाटक ‘महाराष्ट्र माझा’ प्रस्तुत किया जाएगा। संस्कार भारती, नागपुर द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में 900 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 5 दिसंबर तक 2 सत्रों में होने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा व संजय दत्त प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन का आनंद लेने के लिए सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। प्रवेशपत्र के लिए मोबाइल क्रमांक 9158880522 पर मिस्ड कॉल करने पर 1 प्रवेशपत्र मिलेगा।
रिमोट से प्रोमो का उद्घाटन : पत्र परिषद में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने रिमोट के जरिए खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के प्रोमो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, विधायक मोहन मते, विधायक कृष्णा खोपड़े, उद्योगपति
सत्यनारायण नुवाल, डॉ. विकास महात्मे, राजे उधोजी भोसले, प्रा. अनिल सोले, सुलेखा कुंभारे, अशोक मानकर, संदीप गवई, आशीष वांदिले, किशोर पाटील, भोलानाथ सहारे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
लाइव इन कॉन्सर्ट महोत्सव अंतर्गत कई मशहूर गायकों के ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’ होंगे। इसी कड़ी में 25 नवंबर को शाम 6.30 बजे पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। 26 नवंबर को शाम 6.30 बजे भाेजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों सहित संतरानगरी वासियों को अपनी आवाज से रूबरू कराएंगी। 28 नवंबर को शाम 6.30 बजे मशहूर गायक अदनान सामी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे। 30 नवंबर को शाम 6.30 बजे गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता ‘लेट्स नाचो’ फेम बेनी दयाल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 1 दिसंबर को शाम 6.30 बजे गैंग ऑफ वासेपुर फेम गायक, गीतकार, संगीतकार व अभिनेता पीयूष मिश्रा अपनी प्रतिभा से उपस्थितों को परिचित कराएंगे। 3 दिसंबर को प्रख्यात संगीतकार सचित-परंपरा की जोड़ी जलवे बिखेरेगी तथा 5 दिसंबर को खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के समापन अवसर पर ‘जब वुई मेट’ फेम पॉप सिंगर मिका सिंग चर्चित पॉप गीतों का प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसके अलावा संत तुकड़ोजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य ‘क्रांती नायक’ 27 नवंबर को, संत गजानन महाराज के चमत्कारिक जीवन पर आधारित महानाट्य ‘गण-गण गणात बोते’ 29 नवंबर को व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित महानाट्य संविधान शिल्पकार 2 दिसंबर को आयोजित हैं।
धार्मिक आयोजनों की परंपरा : खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का विशेष आकर्षण प्रथम सत्र में रोजाना सुबह 7 बजे धार्मिक कार्याक्रमों का आयोजन रहेगा। इस कड़ी में 25 नवंबर को सुबह 7 बजे हनुमान चालीसा पठन, 26 को सुबह 7 बजे भव्य परित्तदेशना (परित्राण पाठ), 27 को सुबह 7 बजे श्री रुद्र पठन, 28 को सुबह 7 बजे श्रीसुक्त पठन, 29 को सुबह 7 बजे श्री हरिपाठ पठन, 30 को सुबह 7 बजे श्री गजानन विजय ग्रंथ का पारायण, 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे श्री विष्णूसहस्रनाम पठन व गीता अध्याय 12/15 का पठन, 2 को सुबह 7 बजे श्री सुंदरकांड पठन, 3 को सुबह 7 बजे श्रीराम रक्षा स्रोत व श्री मारूति स्रोत का सामूहिक पठन व 4 को सुबह 7 बजे मनाचे श्लोक पठन होगा। 4 दिसंबर की शाम 6.30 बजे नृत्य स्वरूप गीता रामायण का आयोजन किया गया है।
Created On :   16 Nov 2023 1:38 PM IST