तेज था बहाव: नागपुर के युवकों की कार नदी में बही, लोगों की मदद से 4 की बचाई जान, एक लापता

नागपुर के युवकों की कार नदी में बही, लोगों की मदद से 4 की बचाई जान, एक लापता
  • नागद्वार मेला में जाते समय श्रद्धालु युवकों के साथ हुई घटना
  • एक युवक कार के साथ हुआ लापता
  • गोताखोर कर रहे कार और लापता युवक की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर / छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बीचबिहरी स्थित कट्टा नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। जिसके कारण एक कार पानी में बह गई। कार में सवार नागपुर के 4 युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन एक युवक और कार का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे के दरमियान हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदनवन इलाके में रहने वाले 5 युवक कार क्रमांक एम एच 05 डी एन- 0214 से नागद्वार यात्रा पर जाने के लिए शनिवार को निकले थे। कार में मिलिंद पराते नंदनवन नागपुर, शैलेश कुशवाह गली नंबर 12 नंदनवन नागपुर, केतन डेकाते गली नंबर 12 नंदनवन नागपुर, विक्रम अतव उमरेड एवं निखिल सोनकुवर गली नंबर 10 नंदनवन नागपुर निवासी सवार थे। कार से यह जुन्नारदेव से नागठाना से होते हुए नागद्वार जाने वाले थे। बीच बिहरी स्थित कट्टा नदी में पुल से कार निकालने के समय अचानक पानी का बहाव तेज हो गया।

बताया जा रहा है कि कार नदी के पुल को काफी दूर तक पार कर लिया था, लेकिन कुछ दूर बाद पानी में तैरने लगी। कार में सवार मिलिंद, केतन, विक्रम और निखिल कूद गए, जिससे इनकी जान बच गई। शैलेश कार में सो रहा था, वह कार से बाहर नहीं निकल सका, जिससे वह भी पानी में कार के साथ बह गया। जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर एसडीएम कामिनी ठाकुर, तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, नायब तहसीलदार राजीव नेमा, थाना प्रभारी राकेश बघेल, ग्राम पंचायत सचिव गुरु प्रसाद बनवंशी सहित कोटवार एवं राहत बचाव दल पहुंच गया। जुन्नारदेव डीएसपी आर एस बंजारे भी पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं एसपी मनीष खत्री भी मौके पर पहुंचे थे।

8 फीट तक था पानी का बहाव

सूत्रों के अनुसार बारिश में कट्टा नदी में पहाड़ियों से पानी आते रहा। रविवार को शाम करीब 4 बजे तक कट्टा नदी का बहाव 8 फिट ऊंचाई तक हो गया था। चर्चा है कि जब उक्त युवकों की कार नदी पार करने का प्रयास कर रही थी तब किनारे पानी का बहाव काफी कम था लेकिन कार पुल के बीच में पहुंचते ही पानी का बहाव 5 फीट से अधिक हो गया। जिससे न जाने कार कैसे पानी में बह गई। शायद कार में सवार युवकों को पुल से बह रहे पानी का अंदाजा ठीक से नहीं हो पाने के कारण यह घटना हुई।

Created On :   4 Aug 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story