- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रूफ टॉप सोलर लगाने में नागपुर राज्य...
बिजली की बचत: रूफ टॉप सोलर लगाने में नागपुर राज्य में अव्वल, अकेले जिले में लगे 28 हजार 335 पैनल
- 28 हजार 335 उपभोक्ताओं ने सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित किया
- स्थापित क्षमता 2 हजार 258 मेगावाट है
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रूफ टॉप सोलर लगाने में नागपुर जिला राज्य में अव्वल रहा है। राज्य भर में महावितरण के कुल 1 लाख 63 हजार 967 रूफ टॉप सोलर से अकेले नागपुर जिले में 28 हजार 335 उपभोक्ताओं ने सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित किया है। इससे पर्यावरण ठीक रहने के साथ ही बिजली की बचत भी हो सकेगी।
राज्य में रूफ टॉप सोलर की संख्या 1 लाख 63 हजार 967 है और इनकी स्थापित क्षमता 2 हजार 258 मेगावाट है। इसमें अकेले नागपुर जिले की छतों पर 28 हजार 335 शामिल हैं और उनकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 281 मेगावाट है। राज्य के कुल सोलर रूफ टॉप की तुलना में अकेले नागपुर जिले में 17.28 प्रतिशत सोलर रूफ टॉप हैं।
संख्याएं बोलती हैं
सात वर्ष पहले राज्य में मात्र 1 हजार 74 उपभोक्ता रूफ टॉप विधि से 20 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रहे थे, पिछले सात वर्षों में इसमें भारी वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष कुल उपभोक्ताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 967 तक पहुंच गयी है। गत वर्ष यह संख्या 76 हजार 808 थी, इस सौर ऊर्जा से उत्पादन क्षमता 1 हजार 860 मेगावाट थी।
बिजली की बचत
सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली के कारण उपभोक्ता सामान्य से कम बिजली की खपत करता है, जिससे बिजली का बिल भी कम आता है। इसके अलावा, यदि ग्राहक के सौर पैनल खपत से अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं, तो इसे महावितरण के ग्रिड में भेजा जाता है। कंपनी उस बिजली के बदले बिजली बिल पर छूट देती है। इस योजना के तहत 78 हजार सबसिडी दी जाती है।
सौर ऊर्जा पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करती है और उपभोक्ताओं को वित्तीय लाभ भी प्रदान करती है। महावितरण के नागपुर जोन के मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के ने इसका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील उपभोक्ताओं से की है।
Created On :   22 July 2024 8:15 PM IST