- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हर बारिश में डूब जाता है नागपुर -...
Nagpur News: हर बारिश में डूब जाता है नागपुर - बचाएंगे कैसे, उच्च न्यायालय ने मनपा और सरकार से मांगा जवाब

- राज्य सरकार से मांगा जवाब
- कहीं नालियां नहीं, तो कहीं क्षमता नहीं
Nagpur News. पिछले कुछ साल से हर बारिश में नागपुर में पानी में डूब रहा है। बारिश आधे घंटे हो या दिन भर, आधा नागपुर का डूबना लगभग तय है। यह स्थिति अब हर बारिश में बन रही है। इस मुद्दे को लेकर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गई है। न्यायालय ने महानगरपालिका, राज्य सरकार के नगर विकास विभाग, जिलाधिकारी सहित अन्य को जवाब देने के आदेश दिए हैं।
कहीं नालियां नहीं, तो कहीं क्षमता नहीं
पत्रकार केतन पलसकर और मार्कंडेय तिवारी ने दो स्वतंत्र जनहित याचिका दाखिल की है। इस प्रकरण में न्यायमूर्ति नितिन सांबरे और न्यायमूर्ति वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई। याचिका के अनुसार, पुराने मनीष नगर परिसर में शिल्पा सोसायटी, न्यू लोक कल्याण हाउसिंग सोसायटी और शांतिनगर परिसर के विदर्भ हाउसिंग सोसायटी में हर बारिश में पानी जमा होता है। परिसर में अनेक जगह पर बरसाती नालियां डाली नहीं गई है। कुछ क्षेत्र में नालियों की क्षमता इतनी नहीं है कि पानी का तेज बहाव बह सके। महानगरपालिका, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर निवेदन भी दिए गए, किन्तु इसका संज्ञान नहीं लिया गया है।
गंदगी से संक्रामक रोग
पिछली बारिश में ऐसी ही स्थिति पूरे शहर में होने की तस्वीर सामने आई। हर साल इन हालातों में गंदगी से संक्रामक रोग फैल रहे हैं। पुरानी बरसाती नाली, गटर लाइन, शहर के नालों पर किए गए निर्माणकार्य आदि मुद्दे इसकी वजह होने का याचिका में उल्लेख किया गया है। याचिकाकर्ता ने सवाल उठाया है कि महानगरपालिका और राज्य सरकार के पास क्या योजना है, ताकि नागपुर पानी में न डूबे। याचिकाकर्ता की ओर से एड. नीरजा चौबे ने पक्ष रखा।
मदद कार्य के आंकड़े
याचिकाकर्ता ने पिछले वर्ष हुई बारिश में मदद कार्य के आंकड़े याचिका सहित न्यायालय में पेश किए। इस अनुसार 20 जुलाई 2024 को एक दिन में 77 स्थानों पर मदद कार्य करने की नौबत आई। इसमें कुल 125 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। 21 व 22 जुलाई को 15 स्थानों पर मदद कार्य किए गए।
125 लोगों को बचाया
मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष ने बोट और रस्सी की सहायता से पानी में फंसे नागरिकों को बाहर निकाला। बचाए गए 125 व्यक्ति में 46 महाविद्यालयों के बच्चे व एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। दो वरिष्ठ नागरिक बहने से उनके शव बरामद किए गए।
Created On :   20 March 2025 5:23 PM IST