- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदेशी पक्षियों ने दी दस्तक, तय...
Nagpur News: विदेशी पक्षियों ने दी दस्तक, तय किया साढ़े चार हजार किलोमीटर का लंबा सफर
- दिसंबर की शुरुआत से पक्षियों का आना शुरू हो गया
- आखरी दिन पक्षी अभ्यासकों ने शहर के तलाबों पर हेडेड गीज की दस्तक देखी
Nagpur News : उपराजधानी के तालाबों पर हर ठंड के मौसम में विदेशी पक्षी आते हैं। इस बार दिसंबर की शुरुआत से पक्षियों का आना शुरू हो गया था। अभी तक विदेशी पक्षियों में मुख्य आकर्षण में रहने वाले बार हेडेड गीज नहीं पहुंच सके थे, लेकिन साल के आखरी दिन पक्षी अभ्यासकों ने शहर के तलाबों पर इनकी दस्तक देखी है। इससे पक्षी मित्रों में खुशी है।
इन पक्षियों का होता है आगमन : उल्लेखनीय है कि अभी तक तालाबों पर रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, नॉर्दन पींटल, शॉवेलर, कॉटन पिग्मी गीज जैसे विदेशी पक्षी ही दिख रहे थे, लेकिन मंगलवार को पक्षी अभ्यासकों को बार हेडेड गीज के झुंड देखने को मिले हैं। हर साल दिसंबर के शुरुआत में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, लेसर विस्टलिंग डक, बार हेडेड गीज, रुडी शेलडक, ग्रेलेग गीस, नॉर्दन पींटल, टफडेड डक, कॉमन पोचार्ड, गार्गनेय, यूरेशियन विजन, गाडवाल, नॉर्दन शॉवेलर जैसे विदेशी पक्षी नागपुर के विभिन्न तालाबों पर आते हैं। इस बार दिसंबर की शुरुआत में केवल उक्त प्रजाति के पक्षी ही आए थे। अभी तक बार हेडेड गीज नामक विदेशी पक्षी नहीं आए थे, लेकिन वह और उसके साथ अन्य विदेशी पक्षी भी नागपुर में पहुंचने लगे हैं।
भोजन की तलाश में आते हैं : यह पक्षी हर साल भोजन की तलाश में ठंड के मौसम में नागपुर के दुधा, अंबाझरी, गोरेवाड़ा आदि तालाबों पर बड़ी संख्या में आते हैं। यहां पर फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक रहते हैं। उसके बाद वह वापस लौट जाते हैं। उक्त सभी प्रजाति के यह पक्षी साइबेरिया, मंगोलिया, रशिया आदि स्थानों से लगभग साढ़ चार हजार किमी का सफर तय कर नागपुर के दायरे में पहुंचते हैं। दरअसल अक्तूबर के बाद से यह जिन क्षेत्रों में रहते हैं, वहां बहुत ज्यादा बर्फ गिरती है। ऐसे में उक्त पक्षियों को खाना न के बराबर मिलता है। इसी वजह से यह पक्षी यहां आते हैं।
Live Updates
- 2 Jan 2025 6:34 PM IST
दिसंबर की शुरुआत से पक्षियों का आना शुरू हो गया
Nagpur News : उपराजधानी के तालाबों पर हर ठंड के मौसम में विदेशी पक्षी आते हैं। इस बार दिसंबर की शुरुआत से पक्षियों का आना शुरू हो गया था। अभी तक विदेशी पक्षियों में मुख्य आकर्षण में रहने वाले बार हेडेड गीज नहीं पहुंच सके थे, लेकिन साल के आखरी दिन पक्षी अभ्यासकों ने शहर के तलाबों पर इनकी दस्तक देखी है। इससे पक्षी मित्रों में खुशी है।
Created On :   2 Jan 2025 6:33 PM IST