Nagpur News: शावकों के साथ आकर्षित कर रही है एफ-2 बाघिन, बढ़ने लगी है पर्यटकों की भीड़

शावकों के साथ आकर्षित कर रही है एफ-2 बाघिन, बढ़ने लगी है पर्यटकों की भीड़
  • उमरेड करांडला में बढ़ने लगी है पर्यटकों की भीड़
  • सूर्या द बॉस की बेटी को देखने पर्यटकों की भीड़

Nagpur News. इन दिनों उमरेड करांडला में पर्यटकों के लिए एफ- 2 नामक बाघिन के 5 शावक आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। बारिश के बाद शुरू हुई सफारी में पहले इन्हें नहीं देखा गया। अब बाघिन अचानक अपने 5 शावकों के साथ बाहर निकली है।

यहां हैं 10 से अधिक बाघ

नागपुर जिले का उमरेड करांडला एक छोटा अभयारण्य है। ढाई सौ वर्ग किमी में फैले इस जंगल में बाघों की संख्या 10 से ज्यादा है। छोटा जंगल होने से यहां पर आसानी से बाघों की साइडिंग भी हो जाती है। ऐसे में पर्यटकों का रुझान वैसे ही इधर बढ़ा रहता है। इस बार 5 शावकों के साथ एफ- 2 नामक बाघिन की आसानी से झलक मिल रही है। इसके अलावा जंगल में और भी बाघ व बाघिन मौजूद हैं। उनका भी दीदार हो रहा है।

सूर्या द बॉस की बेटी

करांडला के जंगल में राज कर चुके "सूर्या द बॉस' नामक बाघ इन दिनों यहां से गायब हो गया है। किसी को जानकारी नहीं कि यह कहां चला गया, लेकिन उसके आकार व ताकत के चर्चे हमेशा से सुनने को मिलते हैं। एफ-2 नामक बाघिन इसी सूर्या बाघ व फेरी नामक बाघिन की पैदाइश है। ऐसे में इसे देखने की उत्सुकता भी ज्यादा है।

Created On :   2 Jan 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story