Nagpur News: पुलिस ने क्रिकेट सट्टा अड्डे पर मारा छापा, 2 बुकी गिरफ्तार

पुलिस ने क्रिकेट सट्टा अड्डे पर मारा छापा, 2 बुकी गिरफ्तार
  • दो आरोपियों को दबोच लिया
  • क्रिकेट सट्टा अड्डे पर मारा छापा

Nagpur News. वर्धा रोड पर गुमगांव में क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर ऑनलाइन खायवाली करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज कर दोनों बुकी को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। आरोपियों से दो वाहन, मोबाइल और नकदी सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी बुकी राजेंद्र रामाजी भानुसे (49) और राजकुमार पितांबर गहाने (43), दोनों वर्धा रोड स्थित गुमगांव निवासी हैं। क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 को गुप्त जानकारी मिली कि, आरोपी लाइव लाइन नामक ऐप पर एलआईटी 2025 डेजर्ट वायपर और शारजहां के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टे की खायवली कर रहे हैं। इसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों से नकद 1,860 रुपए, चार मोबाइल, कार और दोपहिया वाहन, ऐसा कुल 2.89 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुहास चौधरी ने बताया कि, आरोपी किसी पारधी नामक बुकी के लिए सट्टे की खायवली कर रहे थे। पारधी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

कुंभ मेले में जाते ही घर में चोरी

उधर नागपुर के कलमना थानांतर्गत एक मकान का ताला तोड़कर चोर गहने, नकद व अन्य सामग्री सहित करीब 3.84 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। घटना के समय परिवार प्रयागराज में कुंभ मेले में गया था। वाडीभस्मे ले-आउट, नवकन्या नगर निवासी रमेश सुखराम शाहू (38) ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साहू परिवार 6-7 फरवरी के बीच कुंभ मेले में गया था। इस दौरान चोरो ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से नकद 1.50 लाख रुपए, गहने, मोबाइल व सीसीटीवी डीवीआर सहित करीब 3 लाख 84 हजार रुपए का माल चुरा लिया। रमेश शाहू की शिकायत पर उपनिरीक्षक कुलसंगे ने धारा 305(अ), 331(3), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

नौकरी का झांसा देकर से 28 लाख की ठगी

इसके अलावा नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जरीपटका पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरीपटका क्षेत्र के पीड़ित देवदास रामाजी जांभुलकर (68), इंदोरा को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 28 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी पृथ्वीराज दुर्योधन साखरे (52), बुद्ध नगर, मिलिंद कांबले (45), गणेशपेठ बस स्टैंड के पास और दीपक कवडुजी मोपतीवार (64), रुद्राक्ष नगर, बेसा रोड निवासी है। आरोपियों ने एक अगस्त 2018 से 1 जनवरी 2024 के बीच में पीड़ित के लड़के को नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 28 लाख रुपए लिए और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है।

Created On :   9 Feb 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story