Nagpur News: नए साल में सरकारी राहत जारी, अभय योजना की मियाद 31 मार्च तक बढ़ाई

नए साल में सरकारी राहत जारी, अभय योजना की मियाद 31 मार्च तक बढ़ाई
  • कनेक्शन लेने का और एक मौका
  • अभय योजना की मियाद 31 मार्च तक बढ़ाई

Nagpur News : बिजली बिल नहीं भरने से जिन ग्राहकों की बिजली स्थायी रूप से काट दी गई है उनके लिए फिर से बिजली कनेक्शन लेने का एक और मौका सरकार द्वारा दिया गया है। जिन ग्राहकों का बिजली कनेक्शन बकाया के कारण काटा गया है उनके लिए राज्य सरकार ने अभय योजना की मियाद 31 मार्च तक बढ़ा दी है। राज्य के घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई महावितरण अभय योजना 2024 को 31 मार्च तक बढ़ाया गया है। इस योजना के तहत, चूंकि बकाया बिजली बिलों पर संपूर्ण ब्याज और विलंब शुल्क माफ कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को विस्तारित अवधि के भीतर इसका लाभ उठाने की अपील महावितरण के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेश चन्द्र द्वारा किया गया है।

स्थायी रूप से बिजली काटी गई (पीडी) ग्राहकों के लिए 1 सितंबर से अभय योजना शुरू की गई थी। इस योजना की अवधि 30 नवंबर को समाप्त होने के बाद इसकी अवधि 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई थी। अभय योजना को उपभोक्ताओं का भारी प्रतिसाद मिला है।

राज्य में अब तक 93,848 बिजली उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने 130 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। 57 करोड़ 36 लाख रुपये का ब्याज और 2 करोड़ 12 लाख रुपये का विलंब शुल्क माफ किया गया है। अभय योजना के तहत ग्राहकों को मूल बिल का 30 प्रतिशत भुगतान करने और शेष 70 प्रतिशत छह किस्तों में भुगतान करने की छूट दी जाती है। बकाया बिल का एकमुश्त भुगतान करने वाले घरेलू, वाणिज्यिक एवं अन्य लघु दाब उपभोक्ताओं को दस प्रतिशत तथा उच्च दाब औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत की छूट मिलती है।

संबंधित बिजली उपभोक्ता www.mahadiscom.in/wss/wss के माध्यम से ऑनलाइन अभय योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ महावितरण के मोबाइल ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है। बिजली उपभोक्ता जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 या 18002333435 या 18002123435 पर संपर्क कर सकते हैं। बकाया बिल का भुगतान करने के बाद संबंधित बिजली उपभोक्ता एक बार फिर से नियमित बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकता है।

नागपुर जिला राज्य में अग्रणी

इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ नागपुर जिले के उपभोक्ताओं ने लिया है। नागपुर जिले के 9 हजार 8 ग्राहकों ने 15 करोड़ 40 लाख 55 हजार का भुगतान किया है। वर्धा जिले के 1,688 ग्राहकों ने 94 लाख 68 हजार का भुगतान कर योजना का लाभ उठाया है।

Created On :   2 Jan 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story