Nagpur News: नामी कंपनियों के डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बेचने की शिकायत पर पुलिस का छापा

नामी कंपनियों के डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बेचने की शिकायत पर पुलिस का छापा
Police raid on complaint of selling duplicate electronics parts of renowned companies

Nagpur News गांधीबाग में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में उस समय खलबली मच गई, जब पुलिस के दस्ते ने एक दुकान पर डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बेचने के आरोप में छापेमारी की। कार्रवाई को काफी गुप्त तरीके से किया गया। क्षेत्र के उपायुक्त महक स्वामी के विशेष दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील पुलिस को भनक नहीं लगने दी गई। चर्चा है कि जिस दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की है, उस दुकान पर पहले भी पुलिस की दो बार छापेमारी हो चुकी है, लेकिन मामले को दबा दिया गया। इस बार भी परिसर के बाकी दुकानदारों को भी यह लग रहा था कि खालसा इलेक्ट्रिकल पर पुलिस की छापेमारी इस बार भी दब जाएगी, लेकिन पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते की कार्रवाई होने से मामला सामने आ गया।

अचानक कार्रवाई : सोमवार को गांधीबाग में डागा अस्पताल के पास स्थित खालसा इलेक्ट्रिकल नामक दुकान पर पुलिस के दस्ते ने दबिश दी। अपना परिचय देने के बाद पुलिस के दस्ते ने कार्रवाई शुरू की। दस्ते को खबर मिली थी कि उक्त दुकान में पैनासोनिक के डुप्लीकेट के पार्ट्स बेचे जाते हैं। पुलिस के दस्ते ने दुकान से कई पार्ट्स के सैंपल लिए। हालांकि दस्ते ने मामले में क्या कार्रवाई की, यह जानकारी देने से अधिकारी आैर कर्मचारी बचते रहे। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले की शिकायत तहसील थाने की गई थी। तहसील पुलिस का भी एक दस्ता कार्रवाई के दौरान दुकान परिसर में तैनात किया गया था। अचानक हुई कार्रवाई से गांधीबाग के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हड़कंप सा मच गया था।

आशंकित हुए ग्राहक : गांधीबाग के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार से बड़े पैमाने पर कई दुकानदार पार्ट्स खरीदकर बेचने ले जाते हैं। इस कार्रवाई के बाद उनके मन में शंका निर्माण हो रही है कि कहीं वह डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स तो नहीं खरीद रहे हैं। तहसील के थानेदार संदीप बुवा भी कार्रवाई के बारे में जानकारी देने से बचते रहे। अंत में यह कहा कि अभी तो मैं थाने में नहीं हूं। यह पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी ऐसे कई बार क्षण आए हैं, जब भी कोई बड़ी कार्रवाई होती है, तो तहसील पुलिस जानकारी देने से बच निकलने का रास्ता तलाश लेती है।


Created On :   26 Nov 2024 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story