Nagpur News: नागपुर हिंसा में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी : सीएम

नागपुर हिंसा में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी : सीएम
  • मददगाारों को सह आरोपी बनाया जाएगा
  • 104 दंगाइयों की हुई पहचान, 92 पर हुई कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री का नागपुर हिंसा पर पत्र परिषद में बयान

Nagpur News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी और अगर पैसे का भुगतान नहीं करेंगे तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूल किया जाएगा। 17 मार्च को घटना के दिन पुलिस पर पथराव किया गया। आगजनी कर लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक 104 दंगाइयों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 92 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 12 विधिसंघर्ष बालकों को भी घटना के संदर्भ में हिरासत में लिया गया है, जब तक आखरी दंगाई पकडा नहीं जाता तब तक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी, हिंसा में किसी भी तरह का सपोर्ट करनेवाले को सह आरोपी बनाया जाएगा, चाहे वह सोशल मीडिया के माध्यम से सपोर्ट किया हो या फिर किसी अन्य तरीके से उसे भी सह आरोपी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि घटना के दिन सुबह औरंगजेब की प्रतीकात्मक कबर जलाई गई थी, इसके बारे में कुछ लोग थाने में शिकायत लेकर गए थे , पुलिस ने नियम के अनुसार उनकी शिकायत ली थी। इसके बाद भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर गलत और भ्रम पैदा करनेवाली अफवाहों का सहारा लेकर उसे फैला दिया गया, जिसके चलते हिंसक घटना हुई। यह जानकारी सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन के ऑडिटोरियम सभागृह में आयोजित पत्र परिषद में दी। उन्होंने कहा कि घटना के दिन सुबह औरंगजेब की प्रतीकात्मक कबर जलाई गई थी।

उस पर आयत लिखी होने की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया के माध्यमसे अफवाह विशिष्ट लोगों तक पहुंची। इसके बाद शाम को एक साजिश के तहत नागपुर के तीन थाना क्षेत्र में हिंसक घटना हुई। इस हिंसा में दंगाईयों ने शासकीय संपति सहित नागरिकों के वाहनों की तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पथराव कर बडा नुकसान किया गया। पथराव में तीन पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी- कर्मचारी व नागरिक सहित 40 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय सीसीटीवी फुटेज, नागरिकों और सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से दंगाइयों की पहचान की जा रही है। हिंसा में जिनके वाहनों का नुकसान हुआ है, सरकार उनकी मदद करनेवाली है। उन्होंने पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने मार खाया है, घटना पर 4- 5 घंटे में काबू पा लिया।

सोशल मीडिया पर दंगा भड़कानेवाले को छोड़ा नहीं जाएगा : नागपुर हिंसा यह सुनियोजित लग रही है। कारण कुछ दंगाई सुबह से सोशल मीडिया पर दंगे संबंधी प्रोत्साहन देनेवाली पोस्ट, फोटो, वीडियो और संदेश पोस्ट करना शुरू किया था। साइबर पुलिस के माध्यम से उनकी पहचान करनी शुरू की जा चुकी है, अभी तक 68 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिन्होंने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया है। इन पर कार्रवाई की गई है।

प्रधानमंत्री का दौरा होगा : मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मध्य नागपुर क्षेत्रों में हुई हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा प्रभावित नहीं होगी। उनका दौरा तय है। वह नागपुर के दौरे पर आ रहे हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि "पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। "मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं लग जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता। तक तक शांत नहीं बैठेंगे। " उन्होंने कहा कि दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच चल रही है। इस घटना को "खुफिया विफलता" नहीं कहा जा सकता, लेकिन खुफिया जानकारी बेहतर हो सकती थी।

महिला पुलिसकर्मियों पर पत्त्थर फेंके गए थे : उन्होंने कहा, "दंगाइयों ने महिला पुलिस कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके। उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई।" जांच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोई विदेशी हाथ या बांग्लादेशी लिंक सामने नहीं आया है। हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है। मालेगांव कनेक्शन के बारे में कहा कि वह तो बिल्कुल दिखाई दे रहा है, जो पार्टियों इनको मदद कर रही है, वहां पर ऑफिस खोला है। इसकी जांच शुरू हो चुकी है।

हम भी बर्दाश्त नहीं करेंगे : एनसीपी नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के दौरान मुसलमानों को आंख दिखानेवालों को बख्शा नहीं जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नहीं जानते कि अजीत पवार जी ने क्या बयान दिया है मुझे पता नहीं है। जो देश भक्त है, उसके लिए कोई भी आंख उठाएगा तो हम भी बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन किसी भी समाज को कोई भी व्यक्ति हो उसे हिंसा करने की इजाजत नहीं है।

Live Updates

  • 22 March 2025 5:59 PM IST

    आरोपी की संपत्ति बेचकर वसूलेंगे नुकसान भरपाई

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी और अगर पैसे का भुगतान नहीं करेंगे तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूल किया जाएगा। 17 मार्च को घटना के दिन पुलिस पर पथराव किया गया। आगजनी कर लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक 104 दंगाइयों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 92 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 12 विधिसंघर्ष बालकों को भी घटना के संदर्भ में हिरासत में लिया गया है, जब तक आखरी दंगाई पकडा नहीं जाता तब तक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी, हिंसा में किसी भी तरह का सपोर्ट करनेवाले को सह आरोपी बनाया जाएगा, चाहे वह सोशल मीडिया के माध्यम से सपोर्ट किया हो या फिर किसी अन्य तरीके से उसे भी सह आरोपी बनाया जाएगा।

Created On :   22 March 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story