Nagpur News: पुष्पोत्सव प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रजाति के फूल रहे आकर्षण का खास केन्द्र

पुष्पोत्सव प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रजाति के फूल रहे आकर्षण का खास केन्द्र
  • 'पुष्पोत्सव' में उमड़ी भीड़
  • पुष्पोत्सव प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रजाति के फूल

Nagpur News. महानगरपालिका के उद्यान विभाग से 25 जनवरी से 2 फरवरी तक पुष्पोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन् मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों और अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल की प्रमुख उपस्थिति में त्रिमूर्ती नगर के राजीव गांधी 'ग्लो गार्डन' में हुआ था। रविवार को पुष्पोत्सव का समापन हुआ। करीब 9 दिनों तक प्रदर्शनी में अनेक किस्मों के फूलो, औषधी समेत अन्य पौधों को नागरिकों ने देखा। प्रदर्शनी में गांधीबाग जोन के श्रीकृष्ण खोडे उद्यान में विधायक प्रवीण दटके, लता मंगेशकर उद्यान में विधायक कृष्णा खोपडे, शंकर नगर उद्यान में विधायक विकास ठाकरे, पाटणकर उद्यान में विधायक डॉ. नितीन राऊत, त्रिशताब्दी उद्यान में विधायक मोहन मते ने भेंट दी। पुष्पोत्सव पर 10 जोन के 15 उद्यानांे में आकर्षक रोशनाई के साथ झेंडू, पिटोनिया, डायनथस, देहेलिया, गुलाब, जर्बेरा, कॅलेंडुला, प्लँटेला, जिनिया शेवंती, अँटीरियम, पाम, अरेलिया, युकोरबिया, डेसिना, जत्रोफा, पेंटास, गुलाब, बिगोनिया समेत 100 से अधिक मौसमी और पेरॅनियल फूलों की विभिन्न प्रजातीं, औषधी वनस्पती के पौधों को निरीक्षण करने का अवसर मिला है

'पुष्पोत्सव' में उमड़ी भीड़

लक्ष्मी नगर जोन के सुर्वे लेआऊट उद्यान, राजीव गांधी उद्यान त्रिमूर्ती नगर, धरमपेठ जोन के शंकर नगर उद्यान, ट्रॅफिक पार्क उद्यान, दगडी पार्क उद्यान रामदासपेठ, हनुमान नगर जोन में महात्मा गांधी उद्यान, धंतोली जोन में मेजर सुरेंद्र देव पार्क, महात्मा फुले उद्यान सुयोग नगर, नेहरू नगर जोन में त्रिशताब्दी उद्यान नंदनवन, गांधीबाग जोन में भारतमाता / डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान, सतरंजीपुरा जोन में तुलसीनगर उद्यान शांतिनगर, लकडगंज जोन में लता मंगेशकर उद्यान, आशीनगर जोन पाटणकर चौक उद्यान, मंगलवारी जोन के ऍड. सखारामपंत मेश्राम, देशपांडे लेआऊट उद्यान में नागरिकांे ने 'पुष्पोत्सव' प्रदर्शनी का आनंद लिया।

Created On :   2 Feb 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story