- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा आयुक्त से समन्वय समिति बनाने...
Nagpur News: मनपा आयुक्त से समन्वय समिति बनाने की हाकर्स संगठन की मांग, धरना प्रदर्शन
- संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन
- मनपा आयुक्त को मांगों का निवेदन
- रास्तों और फुटपाथ पर अतिक्रमण निर्मूलन अभियान आरंभ
Nagpur News : महानगरपालिका के प्रवर्तन विभाग से शहर में रास्तों और फुटपाथ पर अतिक्रमण निर्मूलन अभियान को आरंभ किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर फुटपाथ दुकानदार और हाकर्स की ओर से विरोध किया जा रहा है। मनपा और पुलिस की अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में फेरीवाला फुटपाथ दुकानदार संगठन ने बुधवार को संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर हाकर्स को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष रज्जाक कुरेशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने साल 2014 में पथ विक्रेता (उपजिविका संरक्षण व पथ विक्री विनियमन) अधिनियम 2014 तथा महाराष्ट्र नियम-2018 के आधार पर नगर पथ विक्रेता समिति (टीवीसी.) बनाने का निर्देश दिया था। इस आधार पर महानगरपालिका ने साल 2019 में नगर पथ विक्रेता समिति की निर्वाचन प्रक्रिया कर टीवीसी ने अक्टूबर 2022 काम आरंभ किया है। हालांकि अब मनपा प्रशासन नगर पथ विक्रेता समिती को अधिकार विहिन कर दिया गया है। अधिनियम के तहत शहर में अतिक्रमण का निराकरण (समाधान) निकालने की जिम्मेदारी टीवीसी को दी गई, लेकिन पिछले दो सालों में 10 से अधिक बैठक में हाकर्स को लाइसेंस देने, हाकर्स जोन को चिन्हित करने की मांग की अनदेखी की जा रही है। इतना ही नहीं 50 साल पुराने स्थान वाले बाजार को हटाने पर पाबंदी का नियम होने पर भी मनपा से शहर के सीताबर्डी, महल, जरीपटका, खामला समेत अनेक इलाकों में हाकर्स को हटाकर अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की जा रही है।
मनपा आयुक्त को मांगों का निवेदन
आंदोलन के बाद मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी को मांगो का निवदेन सौंप कर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने शहर में हाकर्स जोन बढ़ाने, पंजीकृत हाकर्स को लाइसेंस देने, अतिक्रमण कार्रवाई के लिए पूर्व सूचना और सहमति बनाने के लिए समन्वय समिति के गठन की मांग की गई। इन मांगों पर मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने टीवीसी की बैठक में चर्चा करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर हाकर्स संगठन के सुनील सूर्यवंशी, ईश्वर राय, प्रकाश भगत, संदीप गुहे, लखपती पटेल, रवि मोहबे, रवि तिवारी, तिलक तांडेकर, संजय मेहर, पुरुषोत्तम आकरे, आशिष जैन, अशोक चिटकुले, फिरदौस रियाज, ज्ञानेश्वर पराते, समेत अन्य उपस्थित थे ।
Created On :   15 Jan 2025 9:07 PM IST