Nagpur News: मुझे यह त्याग की भूमि सदैव प्रेरणा देती है, दीक्षाभूमि के बारे में राहुल गांधी ने लिखा

मुझे यह त्याग की भूमि सदैव प्रेरणा देती है, दीक्षाभूमि के बारे में राहुल गांधी ने लिखा
  • पुलिस छावनी में तब्दील रहा भट सभागृह
  • वीआईपी गेट पर रोके वाहन

Nagpur News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दीक्षाभूमि में पहुंचे। उन्होंने दीक्षाभूमि की अभ्यागत पुस्तिका में संदेश लिखा-मुझे यह त्याग की भूमि सदैव प्रेरणा देती है। राहुल गांधी का संदेश चर्चा में रहा। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति के सदस्यों ने भी आनंद व्यक्त किया। राहुल गांधी की उपस्थिति में बुधवार को सुरेश भट सभागृह में संविधान सम्मान सम्मेलन हुआ। सम्मेलन से पहले वे बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से सीधे दीक्षाभूमि पहुंचे। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी थे। राहुल गांधी ने बुद्ध वंदना और ध्यान किया। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन किया, उसके बाद अभ्यागत पुस्तिका में संदेश लिखा।

पुलिस छावनी में तब्दील रहा भट सभागृह

रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह परिसर सुबह से दोपहर तक छावनी में तब्दील रहा। ओबीसी संगठनों के संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बतौर प्रमुख वक्ता सम्मेलन में सहभागी हुए। सभास्थल परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा। सम्मेलन में प्रवेश के लिए आयोजकों ने पास जारी किए थे। सभागृह के प्रवेश द्वार से पहले ही बैरिकेड्स लगाकर पुलिस का पहरा रहा। आयोजकों ने जारी किए पास दिखाने पर ही प्रवेश दिया गया। बिना पास के आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। पुलिस ने अंदर जाने से मना करने पर कई लोग सभागृह के सामने सड़क किनारे खड़े रहकर राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए काफिले का इंतजार करते रहे।

वीआईपी गेट पर रोके वाहन

राहुल गांधी और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों के वाहनों को वीआईपी गेट से प्रवेश दिया गया। काफिले में शामिल स्थानीय नेता तथा पुलिस के वाहनों को अंदर जाने से रोका गया। सड़क पर वाहन से उतरकर नेताओं को वीआईपी गेट से अंदर जाने दिया गया। राहुल गांधी का काफिला रेशमबाग चौक पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पार्टी के झंडे दिखाकर स्वागत किया। वहां से वीआईपी गेट तक रैली निकालकर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।

Created On :   7 Nov 2024 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story