Nagpur News: मास कम्युनिकेशन में किस तरह बना सकते हैं करियर, प्रोफेशनल्स ने दिए खास टिप्स

  • शिक्षा के प्रचार प्रसार में जगा रहे अलख
  • अंजुमन इंग्लिश स्कूल और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की पेशकश
  • स्टूडेंट्स के करियर को लेकर खास सत्र का आयोजन

Nagpur News : अंजुमन इंग्लिश स्कूल और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) की ओर सेस्टूडेंट्स के करियर को लेकर खास सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य तौर से मास कम्युनिकेशन कोर्स कर किस तरह इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया जैसे माध्यमों में युवा अपना करियर बना सकते हैं, इस विषय पर डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन नागपुर यूनिवर्सिटी के शिक्षक और दैनिक भास्कर हिन्दी डॉट काम के वैब जर्नलिस्ट तजिन्दर सिंह ने स्टूडेंट का मार्ग दर्शन किया। प्रिंट में अखबारों के रंगीन पन्नों और शानदार ग्रॉफिक्स सहित विश्वसनीय खबरों के माध्यम से जहां पाठकों को अपनी ओर खींचा है। वहीं सबसे तेज डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने संचार में पूरी तरह क्रांति लाकर रख दी है।


इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से कुछ ही पलों में सूचनाएं दुनियाभर में फैल जाती हैं। काफी तादाद में अखबारों, टीवी चैनल्स और डिजिटल पोर्टल्स ने खबरों को एक से बढ़कर एक कलेवर में दर्शकों और पाठकों तक पहुंचाने का काम किया हैं। खासकर अब नए दौर में न्यूज चैनल्स या वैब जर्नलिज्म के अलावा यूट्यूबर्स और मोबाइल जर्नलिज्म (मोजो) खबरों के संकलन और प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है।


कार्यक्रम की शुरुआत में शाकिर रजा खान ने एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्था सभी मुस्लिम पेशेवरों और स्वयंसेवकों के लिए एक मंच है। जहां वे समुदाय के जरूरतमंद युवकों की शैक्षणिक जिम्मेदारी उठा रहे हैं। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जो सामाजिक कल्याण, सामुदायिक भावना और ज्ञान को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इसकी स्थापना कुछ प्रोफेशन्स ने की थी, जिसके बाद काफिला बनता गया। मुंबई से चल रही संस्था अब दुनिया के कुछ देशों में भी शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जुट गई है।


अंजुमन इंग्लिश स्कूल की एचएम जोहरा अली ने बताया कि न्यू एज्यूकेशन पॉलिसी के तहत कई तरह के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि किशोर और युवा स्टूडेंट्स को अपना करियर चुनने में मदद मिल सके। इस सैशन में कक्षा 7वीं से लेकर 10वीं तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन में एचएम रोशन आरिफ दोसानी ने सभी का आभार जताया।




Live Updates

  • 16 Dec 2024 6:40 PM IST

    समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार की जगा रहे अलख

    अंजुमन इंग्लिश स्कूल और मुस्लिम प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (एएमपी) की ओर सेस्टूडेंट्स के करियर को लेकर खास सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य तौर से मास कम्युनिकेशन कोर्स कर किस तरह इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया जैसे माध्यमों में युवा अपना करियर बना सकते हैं, इस विषय पर डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन नागपुर यूनिवर्सिटी के शिक्षक और दैनिक भास्कर हिन्दी डॉट काम के वैब जर्नलिस्ट तजिन्दर सिंह ने स्टूडेंट का मार्ग दर्शन किया। प्रिंट में अखबारों के रंगीन पन्नों और शानदार ग्रॉफिक्स सहित विश्वसनीय खबरों के माध्यम से जहां पाठकों को अपनी ओर खींचा है। वहीं सबसे तेज डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने संचार में पूरी तरह क्रांति लाकर रख दी है।

Created On :   16 Dec 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story