Nagpur News: हाई स्पीड गाड़ियों के लिए पटरियों के पास फेंसिंग, पहले चरण में 69 किलोमीटर तक बनेगी

हाई स्पीड गाड़ियों के लिए पटरियों के पास फेंसिंग, पहले चरण में 69 किलोमीटर तक बनेगी
  • रेलवे हाई स्पीड ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने के लिए तेजी से कार्य कर रही
  • सुरक्षा दीवार से होगा फायदा

Nagpur News : रेलवे हाई स्पीड ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। नागपुर मंडल में पहले चरण में 69 किमी पटरियों के पास फेंसिंग लगाई जाएगी, यानी सुरक्षा दीवार खड़ी की जा रही है। इससे हाई स्पीड वाली ट्रेनों के सामने अचानक कोई नहीं आ सकेगा, जिससे रेल हादसा टलेगा। इस काम की शुरुआत कर दी गई है। इसमें गोधनी से कलमेश्वर, धामनगांव, सेवाग्राम से बुटीबोरी, नागपुर से अजनी, पांढुर्णा से तिगांव, हिंगनघाट से चंद्रपुर और घोड़ाडोंगरी से जौलखेड़ा के मार्ग शामिल हैं।

दुर्घटना की संभावना कम

रेल पटरियों पर इंसानों व जानवरों का आना आम बात है। इससे दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। अभी तक गाड़ियों की रफ्तार कम रहने से ज्यादा दिक्कतें नहीं थीं, लेकिन अब पटरियों पर हाई स्पीड गाड़ियों को दौड़ाने की योजना है। यह गाड़ियां 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। तेज रफ्तार दौड़ने वाली ट्रेनों के सामने अचानक मवेशी या किसी के आ जाने से दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में रेलवे ने संवेदनशील प्वाइंट्स की पटरियों को कवर करने की तैयारी शुरू कर दी है। संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा दीवारे खड़ी की जा रही हैं, जिसके कारण पटरियों तक न तो इंसान पहुंच सकेगा और न ही मवेशी। इससे गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी, वहीं दुर्घटनाएं भी कम होंगी। प्रत्येक सेक्शन पर काम तेजी से चल रहा है। मध्य रेल सुरक्षा उपायों को जल्द से जल्द लागू करने के लिए समय पर पूरा करने को प्राथमिकता दे रहा है।

सुरक्षा दीवार से यह होगा फायदा

बाड़ से अनधिकृत प्रवेश का खतरा कम होता है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित होती है। खुले बाड़ की डिजाइन दृश्यता को बढ़ाता है, जिससे निगरानी आसान होती है और जरूरत पड़ने पर त्वरित प्रतिक्रिया मिलती है। टिकाऊपन के साथ इस तरह की बाड़ से रख-रखाव की समस्या कम होती है, जिससे राजस्व भी बचता है।

Created On :   7 Nov 2024 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story