Nagpur News: चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, मतगणना केंद्रों पर ड्रोन से निगरानी, हथियारबंद जवान तैनात

चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, मतगणना केंद्रों पर ड्रोन से निगरानी, हथियारबंद जवान तैनात
  • स्ट्रांग रूम की 24 घंटे त्रिस्तरीय सुरक्षा
  • बैठक में गहन चर्चा
  • एहतियान भारी सुरक्षा

Nagpur News : विधानसभा चुनाव के बाद अब जनादेश का इंतजार है। 23 नवंबर को सुबह से ही मतगणना की शुरूआत होगी। दोपहर करीब 2 बजे तक गिनती पूरी हो जाएगी। शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने मतगणना केंद्र पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। वॉच टॉवर लगाए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। गुरुवार की शाम पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मतगणना केंद्र के बारे में चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था की व्यूह रचना पर गहन चर्चा हुई। सभी अधिकारियों को सूचना दी गई। मतगणना केंद्र में मोटर सर्विलांस व्हिकल (एमएसवी) के माध्यम से ड्रोन द्वारा निगरानी की जा रही है। उद्घोष प्रणाली के माध्यम से उपस्थितों को हर पल की जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा ट्राफिक डायवर्सन प्वाइंट खोज कर उस जगह पर बंदोबस्त लगाने की सूचना पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को दी।

अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का गवाह बनने के लिए मतगणना केंद्र पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने वाली है। कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार के विजय जुलूस की तैयारी में रंग गुलाल के साथ पहुंचेंगे। मतगणना के दौरान मतभेद की स्थिति निर्माण होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने बाहरी राज्य की सीआरपीएफ दल, सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), दंगा निरोधक दस्ता तैनात किया है।

Created On :   22 Nov 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story