Nagpur News: महाकुंभ में नागपुर के 6 रसोइए संभालेंगे भोजन की व्यवस्था

महाकुंभ में नागपुर के 6 रसोइए संभालेंगे भोजन की व्यवस्था
  • श्री गीता मंदिर का लगेगा शिविर
  • स्वामी निर्मलानंद महाराज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था होगा शामिल

Nagpur News 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ में श्री गीता मंदिर का भी शिविर लगेगा। समस्त 16 गीता मंदिरों के गादीपति व परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज के नेतृत्व में चलने वाले शिविर में प्रतिदिन 500 लोगों के आवास और भोजन की नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। विशेष बात यह है कि महाकुंभ के दौरान श्री गीता मंदिर के शिविर में आने वाले सैकड़ों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था नागपुर के 6 रसोइए संभालेंगे। श्री गीता मंदिर नागपुर के संचालक व मैनेजिंग ट्रस्ट्री स्वामी निर्मलानंद महाराज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ में शामिल होगा। रसोइए के दल में राम आचारी सहित 4 पुरुष और 2 महिलाएं रहेंगी। सुबह नाश्ते में जलेबी और चना-पोहा रहेगा। दिन भर महाप्रसाद रहेगा। तीन विशेष तिथियों पर समष्टि महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

स्वामी निर्मलानंद महाराज ने बताया कि निर्वाणी अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले श्री गीता मंदिरों का मुख्य केंद्र (गादी) गुजरात के अहमदाबाद में हैं। इसके अलावा नागपुर सहित देशभर में और 7 गीता मंदिर हैं। श्री गीता मंदिर के प्रयागराज महाकुंभ शिविर की तैयारी शुरू है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज स्वयं उपस्थित रहकर काली सड़क, शंकराचार्य मार्ग, सेक्टर-20 में शिविर की तैयारी में जुटे हैं।

3 प्रकार के रहेंगे टेंट : स्वामीजी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान गीता मंदिर द्वारा 3 प्रकार के टेंट बनाए जा रहे हैं। 500 लोगों के आवास और खान-पान की व्यवस्था रहेगी। विशेष आमंत्रित लोगों के लिए होटल की तरह आधुनिक सुविधाओं वाले टेंट (रूम) बनाए जा रहे हैं, जिसमें सोने के पलंग से लेकर अटैच बाथरूम तक होंगे। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग टेंट रहेंगे। आम लोगों के लिए बनाए जाने वाले एक टेंट में 50 लोग एकसाथ रह सकेंगे।

13 को निकलेगी सवारी : महाकुंभ के पहले दिन स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरों की रथ पर सवारी निकलेगी। निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज के साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज की सवारी भी निकलेगी। सवारी के आगे नागा साधु अपनी हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे।

Created On :   3 Jan 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story