Nagpur News: जॉब मेले में छात्रों का उत्साह, 21 नामी कंपनियों ने लिया था भाग - होगा सिलेक्शन

जॉब मेले में छात्रों का उत्साह, 21 नामी कंपनियों ने लिया था भाग - होगा सिलेक्शन

Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय के महाराज बाग चौंक स्थित दीक्षांत समारोह हॉल में जॉब मेला लगा। जिसमें छात्रों का उत्साह देखा गया। इस दौरान 21 नामी कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों का इंटरव्यू लिया। विश्वविद्यालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग, जिला कौशल विकास रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र तथा मॉडल कैरियर सेंटर नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार 30 जनवरी को यह रोजगार मेला आयोजित किया गया था। इस रोजगार मेले में कुल 21 कंपनियों ने भाग लेते हुए छात्रों का साक्षात्कार लिया।

इस राेजगार मेला कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रभारी प्र-कुलगुरू डॉ. राजेंद्र काकड़े, कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता विभागीय कार्यालय के उपायुक्त प्रकाश देशमाने, सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज, विश्वविद्यालय रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. भूषण महाजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रकाश देशमाने ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें रोजगार मेले में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे मुख्यमंत्री युवा कौशल कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री युवा कौशल कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सुनंदा बजाज ने मार्गदर्शन देते हुए विद्यार्थियों से उद्यमियों से अपेक्षित कौशल हासिल करने का आग्रह किया। कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे ने रोजगार मेले का दौरा किया और उपस्थित विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन गजानन हिवारकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भूषण महाजन ने किया।

सफलता प्रयास से मिलती है : डॉ. काकड़े

डॉ. राजेंद्र काकड़े ने जॉब फेयर में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। आज नौकरी पाना जरूरी हो गया है। साक्षात्कार में सफलता और असफलता आती-जाती रहती है, लेकिन सफलता प्रयास से मिलती है।



Created On :   30 Jan 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story