- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इतवारी में मिले 1.35 करोड़ हवाला के...
Nagpur News: इतवारी में मिले 1.35 करोड़ हवाला के होने का संदेह, अभी तक कोई दावा नहीं
- एक्टिवा चालक को पूछताछ के बाद सूचना पत्र देकर छोड़ा
- 5 माह पहले खरीदी गई है एक्टिवा
- रियल इस्टेट कारोबारी का होने की जानकारी दी
Nagpur News बुधवार को इतवारी क्षेत्र के नंगा पुतला चौक में एक्टिवा (एम.एच.-49-सी.एच.-8025) की डिक्की और थैली में मिले नकद 1.35 करोड रुपए के लिए अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है। कयास लगाया जा रहा है कि, यह रकम हवाला की हो सकती है। इस रकम को ले जाने वाले शाकिर खान को बुधवार को तहसील पुलिस ने हिरासत में लिया था। बाद में पूछताछ कर उसे सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया। पुलिस का दावा है कि, जब भी शाकिर खान की जरूरत होगी वह थाने में हाजिर हो जाएगा। उससे पूछताछ के लिए कभी भी थाने में बुलाया जा सकता है।
पुलिस परिमंडल-3 की महिला उपायुक्त महक स्वामी के मार्गदर्शन में तहसील थाने के वरिष्ठ थानेदार संदीप बुवा ने टीम के साथ शाकिर खान (45), टीपू सुल्तान चौक यशोधरानगर निवासी को नंगा पुतला के पास पकड़ा था। वह रकम के बारे में वह सटीक जबाब नहीं दे पा रहा था। उससे रात भर पूछताछ कर गुरुवार को सुबह सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया।
फोन पर डायरेक्शन मिल रहा था : सूत्रों ने बताया कि, शाकिर खान यशोधरानगर में अपने भाई के घर में रहता है। उसकी पत्नी छोडकर चली गई है। वह राजनगर से एक्टिवा से निकलकर रकम किसे और कहां पहुंचाने जा रहा था। इस बारे में पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसे फोन पर डायरेक्शन मिल रहा था। रकम किसी रियल इस्टेट के कारोबारी के पास से लेकर निकला था, पुलिस को उसने रियल इस्टेट कारोबारी का नाम बताया है, लेकिन मामले पर असर न पडे इसलिए पुलिस ने कारोबारी का नाम उजागर नहीं किया । शाकिर कितना सच बोल रहा है, इसे लेकर पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस को लग रहा है कि, शाकिर गुमराह करने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। क्योंकि इस रकम को लेकर कोई भी अभी तक सामने नहीं आया है, जिससे पुलिस को भी संदेह है कि, यह रकम कहीं हवाला की तो नहीं है। बताया जाता है कि, एक्टिवा करीब 5 माह पहले खरीदी गई है और पूर्व नागपुर के आरटीओ से रजिट्रेशन किया गया है।
वर्धमाननगर में पहुंचाने जा रहा था : सूत्रों के अनुसार वह वर्धमान नगर में यह रकम पहुंचाने निकला था। गौरतलब है कि, वर्धमान नगर में कई बड़े कारोबारी और कुछ हवाला कारोबारी भी रहते हैं। वर्धमा नगर के पास छापरू नगर में कई हवाला कारोबारी रहते हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले में छानबीन कर रही है।
Created On :   15 Nov 2024 7:55 AM GMT