Nagpur News: हाई वोल्टेज का खतरा, बिजली के तारों से सावधान रहें पतंगबाज

हाई वोल्टेज का खतरा, बिजली के तारों से सावधान रहें पतंगबाज
  • ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल में अटकी पतंग-मांजा निकालने की कोशिश न करें
  • पतंग को सुरक्षित स्थानों से उड़ाने की सलाह
  • पतंग लूटने के चक्कर में न रहने के लिए कहा

Nagpur News महावितरण ने पतंगबाजी के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधान किया है। सूचना व सुझाव देते हुए कहा है कि पतंग उड़ाए, लेकिन सावधानी के साथ, क्योंकि जरा सी लापरवाही जान पर बन सकती है। गत वर्ष पतंग उड़ाते समय पांच दुर्घटनाएं हुई थीं। इन दुर्घटनाओं से सबक लेकर सुरक्षित पतंगोत्सव मनाने की अपील की है।

रहे सतर्क...यह खतरनाक : पतंग को सुरक्षित स्थानों पर तथा बिजली व्यवस्था से दूर उड़ाएं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में, महावितरण की उच्च और निम्न वोल्टेज बिजली लाइनें, ट्रांसफार्मर, फीडर, बिजली के खंभे और अन्य विद्युत उपकरण सार्वजनिक स्थानों पर स्थित हैं। पतंग या मांजा इन विद्युत उपकरणों में उलझने की संभावना रहती है। ऐसे में लोहे की छड़ या छड़ी की मदद से विद्युत सयंत्र में फंसी पतंग या मांजे को निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बिजली के झटके से दुर्घटना हो सकती है।

पिछले साल एक दस साल के बच्चे को बिजली का झटका लगा था। जरीपटका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत समतानगर में बिजली के तार में फंसी पतंग को लोहे की छड़ की मदद से निकालने की कोशिश में एक लड़का झुलस गया था।

बरतें सावधानी...यह जानलेवा हो सकता है

• बिजली के तारों पर फंसी पतंग को न निकालें।

• बिजली लाइनों वाले क्षेत्रों में पतंग न उड़ाएं।

• बिजली के खंभे या ट्रांसफार्मर पर न चढ़ें।

• धातु आधारित मांजे का उपयोग करने से बचें।

• रस्सी को पत्थर से बांधकर तारों के ऊपर न फेंकें।

• पतंग उड़ा रहे बच्चों पर माता-पिता ध्यान देें।

Created On :   10 Jan 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story