Nagpur News: डॉ. ढोबले के रिसर्च ग्रुप के तीन महीने में 17 पेटेंट , नागपुर विश्वविद्यालय का बढ़ा सम्मान

डॉ. ढोबले के रिसर्च ग्रुप के तीन महीने में 17 पेटेंट , नागपुर विश्वविद्यालय का बढ़ा सम्मान
  • अनुसंधान सहयोगियों को ल्यूमिनेसेंस मटेरियल के क्षेत्र में 17 पेटेंट प्राप्त
  • डॉ. ढोबले के पास कुल 80 पेटेंट , 47 को मिली मंजूरी
  • 959 शोध पत्र प्रकाशित किए गये

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. संजय ढोबले और उनके शोध छात्रों ने मिलकर पिछले 3 महीनों में 17 पेटेंट प्राप्त किए हैं। डॉ. संजय ढोबले और उनके अनुसंधान सहयोगियों को ल्यूमिनेसेंस मटेरियल के क्षेत्र में 17 पेटेंट प्राप्त हुए हैं, जिससे अनुसंधान और सामाजिक कार्यों में नवाचार को बढ़ावा मिला है।

डॉ. ढोबले ने शोध का विचार देकर और भौतिक विज्ञान की उपयोगिता बताते हुए कई सालों से सोच-समझकर काम करके कुल 17 पेटेंट को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत करवाकर नागपुर विश्वविद्यालय को शोध के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। उल्लेखनीय बात यह है कि, डॉ. ढोबले के पास कुल 80 पेटेंट हैं, जिनमें से 47 पेटेंट को मंजूरी मिल चुकी है।

उनके 17 पेटेंटों में उनके साथी शोधकर्ताओं और शोध छात्रों में डॉ. शामली गुप्ते, डाॅ. अमित बंसोड़, प्रियल चौधरी, सागर पवार, डाॅ. यातीश परवाह, राहुल पवार, डाॅ. नयना शिरभाते, प्रतीक तायडे, डाॅ. वैशाली पिंपले, डॉ. सीमा निम्बारते, डॉ. नीरजा हरदास, डॉ. अर्चना कुलकर्णी, प्रीति डोंगरे, डाॅ. प्रशांत शिंदे, डॉ. चंद्रशेखर डोईफोडे, डाॅ. सुवर्णा पाटिल, डॉ. रूपाली महाखोंडे, डॉ. अतुल येरपुडे, डॉ. राकेश राय, डाॅ. श्वेता पार्वे, चंद्रहास नंदनवार, डी. एम. परशुरामकर, आर.एस. मेश्राम, डाॅ. निरुपमा ढोबले, डॉ. विभा चोपड़ा, डॉ. आरती मुले, डाॅ. स्वाति बिश्नोई, डाॅ. शरद देशमुख शामिल है।

डॉ. ढोबले ने अब तक स्कोपस पर 13,866 सायटेशन, 48 के एच इंडेक्स के साथ 959 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। तदनुसार, गूगल स्कॉलर पर उनका सायटेशन 16,953, ए-इंडेक्स 54 और आई-टेन इंडेक्स 456 है। उपरोक्त शोध में उनके अनुभव को देखते हुए यह विशेष है कि उन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित जनरल के संपादकीय बोर्ड में लिया गया है। इस सफलता के लिए प्रभारी कुलगुरू डॉ. प्रशांत बोकारे, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत माहेश्वरी और भौतिकी विभाग के प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश चिमनकर ने डॉ. ढोबले और उनके शोधकर्ता छात्रों का अभिनंदन किया है।

Created On :   24 Oct 2024 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story