Nagpur News: नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में भी होने लगी डर्मेटो सर्जरी, सुंदरता की चाहत में युवा करवा रहे

नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में भी होने लगी डर्मेटो सर्जरी,  सुंदरता की चाहत में युवा करवा रहे
  • मेडिकल के त्वचा रोग विभाग में अत्याधुनिक सुविधाएं
  • हर रोज 70 मरीजों को मिल रहा लाभ

Nagpur News शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के त्वचा रोग विभाग में हर रोज 70 मरीजों की डर्मेटो सर्जरी की जाती है। यहां 2022 में इस यूनिट की शुरुआत हुई थी। विभाग प्रमुख डॉ. जयेश मुखी द्वारा पद संभालने के बाद उन्होंने इस दिशा में प्रयास शुरू किए थे। डर्मेटो सर्जरी करवाने वाले में सर्वाधिक युवाओं का समावेश है।

आधुनिक सुविधाएं : युवा वर्ग में त्वचा से जुड़ी कोई समस्या होने पर वह परेशान होता है। ऐसे में वह निजी अस्पताल की दौड़ लगाता है। वहां का उपचार बजट के बाहर होने से सरकारी अस्पताल का विकल्प तलाशता है, लेकिन वहां उपचार की आधुनिक सुविधाएं नहीं होने से उसे निराश होना पड़ता था। अब इस समस्या से मुक्ति मिल मिलने लगी है। मेडिकल का त्वचा रोग विभाग आधुनिक होने लगा है। यहां दो साल पहले डर्मेटो सर्जरी शुरू की गई है। इसका लाभ मरीजों को मिलने लगा है। इसमें 80 फीसदी युवाओं का प्रमाण है। विभाग में निजी के मुकाबले नाममात्र शुल्क पर उपचार किया जा रहा है।

नो लॉस-नो प्राफिट : वर्तमान में त्वचा की नई-नई समस्याएं होने लगी हैं। सफेद दाग, मुहांसे समेत अनेक समस्याएं हो रही हैं। निजी अस्पतालों में ऐसी समस्याआें का उपचार करवाना काफी महंगा पड़ता है। त्वचा रोग का उपचार लंबे समय तक नियमित करना जरूरी होता है। मेडिकल में दो साल पहले तक ऐसी समस्याओं का निदान नहीं होता था। सामान्य वर्ग के मरीज आने से उनके लिए निजी अस्पतालों में उपचार करना संभव नहीं होता था, इसलिए विभाग ने डर्मेटो सर्जरी की शुरुआत की। इसे नो लॉस-नो प्राफिट की तर्ज पर चलाया जा रहा है।

Created On :   3 Jan 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story