- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डा. आंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष...
Nagpur News: डा. आंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं, एकच साहेब बाबासाहेब
- विधायकाें ने विधान भवन पर निकाला मोर्चा
- बाबासाहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए
- विपक्ष के कई नेता नीले दुपट्टे व टोपी पहने दिखे
Nagpur News केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डा. बाबासाहब आंबेडकर पर दिए बयान के बाद से नाराज विपक्ष एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन किया जा रहा है। अमित शाह के बयान के विरोध में समूचा विपक्ष गुरुवार को सड़क पर उतर गया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संविधान चौक से मोर्चा निकाला। मोर्चा विधान भवन परिसर पहुंचा। विपक्ष के कई नेता नीले दुपट्टे व टोपी पहने हुए थे।
आंदोलन में ये थे शामिल : विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की अगुवाई में हुए आंदोलन में विधायक अभिजीत वंजारी, भाऊ जगताप, सचिन अहिर, डा. नितीन राऊत, आदित्य ठाकरे, वरून सरदेसाई, रोहित पवार, गीता गायकवाड, भास्कर जाधव, विकास ठाकरे आदि शामिल थे।
मोर्चा विधान भवन की तरफ बढ़ा : शिव सेेना (उद्धव), कांग्रेस व राकांपा (शरदचंद्र) के विधायक संविधान चौक पर इकट्ठा हुए आैर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का निषेध किया। नीले दुपट्टे व नीली टोपी पहने विधायक हाथ में बाबासाहब की फोटो लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। ‘बाबासाहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाते हुए मोर्चा विधान भवन की तरफ बढ़ा। विपक्ष का मोर्चा विधान भवन परिसर में घुसते राजनीतिक माहौल आैर गर्म हो गया। नारेबाजी से विधान भवन परिसर गूंज उठा। कांग्रेस, शिव सेना व राकांपा के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर आंदोलन किया। शाह के बयान का निषेध करते हुए भाजपा को दलित विरोधी बताया गया। आंबेडकर के अपमान को संविधान का अपमान बताया। एकच साहेब बाबासाहेब-बाबासाहेब ऐसी घोषणाएं दी।
Created On :   20 Dec 2024 12:57 PM IST