- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छोटी होगी नागपुर-सिकंदराबाद वंदे...
Nagpur News: छोटी होगी नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन
- केवल 8 कोच की चलेगी
- यात्री प्रतिसाद कमी कारण
Nagpur News सितंबर महीने में शुरू हुई नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस अब छोटी होनेवाली है। इस गाड़ी को यात्री नहीं मिलने से इसके कोच कम किये जानेवाले हैं। अभी तक इसकी कोई तारीख नहीं आई है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने कोच कम करने को लेकर हरी झंडी दिखाई है। बता दें, कि शुरू से ही इस गाड़ी को ज्यादा यात्री न मिलने के कारण लगातार गाड़ी की ऑक्युपेंसी कम थी।
नागपुर से इंदौर व बिलासपुर के लिए वंदे भारत चलती है। हाइटेक सुविधाओं से सज्ज इस गाड़ी को यात्री पसंद कर रहे हैं। तेज रफ्तार से यह गाड़ियां सामान्य गाड़ियों की तुलना में जल्दी गंतव्य तक पहुंचा देती है। साथ ही इसके भीतर पूरी तरह से एसी कोचेस व खाने की सुविधा यात्रियों को आकर्षित करते हैं। ऐसे में उक्त दोनों वंदे भारत को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था। इसे देख गत वर्ष सितंबर महीने में एक ओर स वंदे भारत को शुरू किया गया। जो कि नागपुर से सिकंदराबाद के लिए है।
इस गाड़ी में कुल 20 कोच है। नागपुर स्टेशन से इस गाड़ी को बहुत ही धूमधाम से शुरू किया गया था। लेकिन बता दें, कि इस रूट पर अधिकमत गाड़ियां रहने से इस गाड़ी को प्रतिसाद नहीं मिल रहा था। शुरू से लेकर अभी तक गाड़ी की ऑक्युपेंसी कम है। जिसके बाद मंडल ने खुद रेलवे बोर्ड को इस बारे में सूचना दी है, कि इस गाड़ी में इतने ज्यादा कोच की जरूरत फिलहाल नहीं है। ऐसे में इसके कोच कम करें। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने भी इसे स्वीकृत कर गाड़ी को 8 कोच से चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक गाड़ी के कोच कब से कम होनेवाले हैं, इस बात की जानकारी नहीं दी है।
ज्यादा किराया भी हो सकता है, कारण : वंदे भारत की तुलना में सामान्य गाड़ियों के टिकट शुल्क काफी कम है। यह एक कारण भी वंदे भारत से यात्रियों को दूर करने का कारण हो सकता है। गाड़ी में मिलनेवाले खाने के साथ इसकी टिकटें और भी महंगी हो जाती है। साथ ही वंदे भारत में सीटिंग अरेंजमेंट है, ऐसे में बीमार, बुजुर्ग यात्री सामान्य ट्रेनों को प्राथमिकता देने की बात से इंकार नहीं किया जा रहा है।
हमारी तरफ से रेलवे बोर्ड को सूचित किया था। वही रेलवे बोर्ड द्वारा भी गाड़ियों की ऑक्युपेंसी जांचते रहते हैं। जिसके बाद नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत के कोच कम करने को स्वीकृति दी है। कब से लागू होगा यह तय नहीं है। अमन मित्तल, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल
Live Updates
- 8 Jan 2025 3:02 PM IST
कोई तारीख नहीं आई
सितंबर महीने में शुरू हुई नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस अब छोटी होनेवाली है। इस गाड़ी को यात्री नहीं मिलने से इसके कोच कम किये जानेवाले हैं। अभी तक इसकी कोई तारीख नहीं आई है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने कोच कम करने को लेकर हरी झंडी दिखाई है। बता दें, कि शुरू से ही इस गाड़ी को ज्यादा यात्री न मिलने के कारण लगातार गाड़ी की ऑक्युपेंसी कम थी।
Created On :   8 Jan 2025 3:00 PM IST