Nagpur News: बर्डी से अजनी जाने वाले ब्रिज पर एक के पीछे एक टकराए वाहन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बर्डी से अजनी जाने वाले ब्रिज पर एक के पीछे एक टकराए वाहन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • कोई जनहानी नहीं, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
  • शहीद गोवारी उड़ान पुल पर आपस में भिड़ीं कारें
  • वीडियो हुआ वायरल

Nagpur News : शहीद गोवारी उड़ान पुल पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। करीब सात- आठ कारें और ट्रक एक के पीछे एक टकरा गए। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और जाम लगा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही बर्डी पुलिस मौके पर पहुंची थी। मंगलवार सुबह किसी वाहन चालक को बचाने के चक्कर मेें कार चालक ने ब्रेक लगा दिया। फिर क्या था पीछे से आ रही कारें एक के बाद एक, एक दूसरे से टकरा गईं।

टकराने वाली कारों की संख्या आठ से दस बताई जा रही हैं। कारें और ट्रक आपस में बुरी तरह से भिड़ गईं थी। इससे ज्यादातर वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं। इसी बीच हादसे का पता चलते ही संबंधित थाने की पुलिस और यातायात सिपाही मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू रुप से संचालित किया। हादसे से भारी जमा लगा रहा। बर्डी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चंद्रकांत चकाटे ने बताया कि उड़ान पुल पर तेज रफ्तार से चलने के कारण आए दिन वाहन टकराते हैं। इस कारण पिछले दिनों यातायात विभाग ने मनपा और पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा था। इसमें पुल पर हो रहे हादसे से बचने के लिए उपाय करने का जिक्र किया गया था।

Created On :   3 Dec 2024 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story