- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 3 से शुरु होगी आदिवासी विकास विभाग...
Nagpur News: 3 से शुरु होगी आदिवासी विकास विभाग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता, गडकरी करेंगे उद्घाटन
- 1 हजार 917 खिलाड़ी करेंगे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन
- केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे उद्घाटन
Nagpur News : आदिवासी विकास विभाग की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी शुक्रवार 3 जनवरी को सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन टाकली में करेंगे। शासकीय व अनुदानित आश्रम स्कूल के आदिवासी खिलाड़ी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। नागपुर समेत राज्य के 1 हजार 917 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। रोमांचक और जोरदार मुकाबले का आनंद खेल प्रेमियों को उठाने को मिलेगा। इसमें आदिवासी संस्कृति भी दिखेगी और खेल प्रतिभा भी दिखेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उइके करेंगे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, वित्त, योजना, कानून और न्याय राज्य मंत्री एड. आशीष जयसवाल, उद्योग, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम को छोड़कर), उच्च और तकनीकी शिक्षा, आदिवासी विकास, पर्यटन, मृदा और जल संरक्षण राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक की विशेष उपस्थिति रहेगी। सांसद श्याम कुमार बर्वे, विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक सुधाकर अडबाले, विधायक डाॅ. परिणय फुके, विधायक कृपाल तुमाने, विधायक डॉ. नितीन राऊत, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते, विधायक विकास ठाकरे, विधायक समीर मेघे, विधायक चरण सिंह ठाकुर, विधायक डाॅ. आशीष देशमुख, विधायक संजय मेश्राम, जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।
विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी , पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंगल , मनपा आयुक्त डाॅ. अभिजीत चौधरी , जिलाधीश डाॅ. विपिन इटनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि उपस्थित रहेंगे। पुरस्कार वितरण रविवार 5 जनवरी को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की अध्यक्षता में होगा।
राज्य के चार विभागों नागपुर, नासिक, ठाणे और अमरावती के खिलाडी़ 14, 17 और 19 वर्ष के आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रिले के साथ-साथ लंबी कूद और ऊंची कूद टीमों में भाग लेंगे। 3 से 5 जनवरी तक राज्य स्तर पर अपने खेल गुणों और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, दौड़ आदि व्यक्तिगत खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस अवसर पर राज्य के आश्रम शाला के खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेल के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने का शानदार अवसर मिला है।
नागपुर डिवीजन के सरकारी आश्रम स्कूलों में लागू किए जा रहे ब्राइटर माइंड, मेमोरी एनहांसमेंट, बोल्का क्लास गतिविधियां और मलखंब कौशल का प्रदर्शन होगा। आदिवासी विभाक विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र ठाकरे के मार्गदर्शन में इस खेल प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता की सफलता के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं और अधिकारी एवं कर्मचारी प्रयास कर रहे हैं।
Created On :   2 Jan 2025 10:07 PM IST