- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 35 बोरी सुपारी पकड़ी गई, 6.83 लाख...
Nagpur News: 35 बोरी सुपारी पकड़ी गई, 6.83 लाख रुपए का माल हुआ है जब्त
- एफडीए को बुलाकर की गई कार्रवाई
- टालमटोल जवाब दिया
Nagpur News : उपराजधानी को सुपारी कारोबार का सबसे बड़ा हब माना जाता है। नागपुर में आने वाली सुपारी नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और असम के रास्ते नागपुर पहुंचती है। वाड़ी इलाके में उत्तर प्रदेश से 35 बोरी में करीब 22.75 क्विंटल सुपारी लादकर आए एक ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक में करीब 6.83 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। वाड़ी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एफडीए को सूचना देकर बुलाया था।
टालमटोल जवाब दिया
पुलिस के अनुसार नागपुर-अमरावती हाईवे स्थित एक गोदाम के पास सुपारी से लदे ट्रक होने की जानकारी मिली। वाड़ी थाने के पुलिस दस्ते ने बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे के दरमियान महाराष्ट्र रोड लाइंस, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, वाड़ी के पास खड़े संदिग्ध ट्रक क्रमांक यूपी-77 एएन-3182 को देखा। ट्रक चालक सतीश रामकुमार यादव पिपरगांव, कानपुर निवासी से जब ट्रक में सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने टालमटोल जबाब देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने ट्रक में लदे माल की जांच की, तो उसके अंदर सुपारी के बोरे लदे हुए थे, जिसमें 22 बोरे सुपारी और 13 बोरी कतरी (कटी) हुई सुपारी मिली। ट्रक से करीब 22.75 क्विंटल सुपारी सहित 6.83 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने सुपारी के बारे एफडीए को सूचना दी। एफडीए ने मौके पर पहुंचकर बोरों के अंदर भरी बिना कटी और कटी सुपारी का सैंपल लिया। यह कार्रवाई बुधवार को वाड़ी थाने में जब्त कर रखे गए ट्रक व सुपारी के बोरों को लेकर शुरू थी। यह माल लाने वाले चालक से पूछताछ की जा रही है कि उसे यह माल कहां-कहां पहुंचाना था।
Created On :   7 Nov 2024 7:23 PM IST