- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लोकसभा चुनाव में इस बार बैंक की वैन...
मीटिंग: लोकसभा चुनाव में इस बार बैंक की वैन पर लगेंगे क्यूआर कोड, एहतियात बरतने के निर्देश
- जिलाधिकारी डॉ. इटनकर ने 22 विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
- आगामी लोकसभा चुनाव को आदर्श आचार संहिता के साथ संपन्न कराने का आह्वान
- अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने कहा कि नागपुर जिले की सीमा तेलंगाना और मध्य प्रदेश से लगती है, इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। बैंक के माध्यम से बड़े वित्तीय लेनदेन को लेकर सतर्कता बरतने के लिए बैंकों को निर्देश देना और इसकी समीक्षा करना जरूरी है। राष्ट्रीय एवं सहकारी बैंकों की कैश वैन पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयकर विभाग तथा अन्य खर्चों को आवश्यकतानुसार नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस विभाग समय-समय पर सहायता प्रदान करेगा।
समन्वय बनाकर काम करना बेहद जरूरी : वह आगामी आम चुनाव-2024 के संबंध में नागपुर जिले में 22 से अधिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। जिलाधिकारी डॉ. इटनकर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को आदर्श आचार संहिता के साथ संपन्न कराने के लिए क्रियान्वयन विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करना बेहद जरूरी है। चुनाव आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया, नियमों और समय-समय पर आने वाली विभिन्न समस्याओं को देखते हुए सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।
कार्य के प्रति सतर्क एवं प्रतिबद्ध रहें : इस संबंध में प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों को चुनाव कार्य के प्रति सतर्क एवं प्रतिबद्ध रहने के निर्देश दिए ताकि नियमों को सख्ती से लागू किया जा सके। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, उपजिला चुनाव अधिकारी प्रवीण महिरे, पुलिस उपायुक्त श्वेता खेडकर एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चुनाव आयोग द्वारा विकसित सीवीजील एप एवं ई-एसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कैफो विलीन खडसे एवं वेतन सत्यापन अधिकारी शैलेश कोठे ने प्रशिक्षण दिया।
Created On :   22 Feb 2024 8:02 AM GMT