लापरवाही: 9 स्थानों पर कार्रवाई में 90 हजार दंड वसूल

9 स्थानों पर कार्रवाई में 90 हजार दंड वसूल
सामान्य कचरे में मेडिकल बायोवेस्ट कचरा मिलाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत मनपा के उपद्रव शोध पथक ने 9 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 90 हजार रुपए दंड वसूल किया। पथक ने लक्ष्मीनगर जोन के धंतोली परिसर में न्यूरॉन हॉस्पिटल को सामान्य कचरे में मेडिकल बायोवेस्ट कचरा मिलाने पर 20 हजार रुपए दंड किया गया। इसी प्रकार धरमपेठ जोन के एमआईडीसी हिंगना रोड पर सॉलिटर बैंक्वेट एंड होटल को खुले में खाद्य पदार्थ डालने पर 30 हजार रुपए, काचीमेट, अमरावती रोड के द न्यू टाउन होटल को बिजली के खंभे पर बगैर अनुमति होर्डिंग लगाने पर 5 हजार रुपए और शंकर नगर के निशान हाईट्स से रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 5 हजार रुपए दंड वसूल किया गया। साथ ही हनुमान नगर जोन में प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने पर न्यू सूभेदार ले-आउट के ए.जे. इंटरप्राइजेस से 1 किलो प्लास्टिक जब्त कर 5 हजार रुपए, धंतोली जोन के ऊंटखाना, बैद्यनाथ चौक में सचिन कुंभारे से रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए, गांधीबाग जोन के छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला महाल में भारत इंडियन अगरबत्ती और सतराज अगरबत्ती से प्लास्टिक कैरीबैग रखने पर प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए और सतरंजीपुरा जोन के कांजी हाउस चौक में पान शॉप से 1 किलो प्लास्टिक जब्त कर 5 हजार रुपए, इस प्रकार कुल 90 हजार रुपए दंड वसूल किया गया।


Created On :   7 Nov 2023 5:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story