नागपुर: बालकाें के लिए मनपा का मोबाइल लसीकरण केंद्र, जानिए - किन्हें मिलेगा इसका लाभ

बालकाें के लिए मनपा का मोबाइल लसीकरण केंद्र, जानिए - किन्हें मिलेगा इसका लाभ
  • ईंटभट्टी, झोपड़पट्टी, पुल के समीप के बालकों के लिए सुविधा
  • 2104 टीका देने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नवजात बच्चाें को जन्म से लेकर 16 साल की आयु तक विविध बीमारियों से सुरक्षा के लिए प्रतिबंधक टीकाकरण करने की आवश्यकता होती है। शहरी क्षेत्र के बच्चों के लिए मनपा के नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत नागरी स्वास्थ्य मंदिरांे में व्यवस्था की गई है, लेकिन इन केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने निर्देश देकर मनपा को टीकाकरण सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में मनपा की ओर से मोबाइल टीकाकरण केंद्र अभियान आरंभ किया गया है।

मनपा की ओर से बालकों को बीसीजी, ओपीवी, रोटा, पीसीवी, आईपीवी, एमआर, डीपीटी, टीडी समेत अन्य टीका मुहैया कराया जाता है। इसके साथ ही हिपेटायटीस बी, पोलियो, क्षयरोग, घटसर्प, धनुर्वात, खांसी, गोवर, रुबेला, न्यूमोकोकल, रोटावायरस समेत अन्य जानलेवा रोगों से सुरक्षा प्रदान कर रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण सुविधा देते हैं। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक बालक को टीकाकरण करने के लिए महानगरपालिका की ओर से मोबाइल टीकाकरण केंद्र वाले वाहन को प्रत्येक जोन में क्रियान्वित किया गया है। इन मोबाइल वाहनों की सहायता से

2104 टीका देने का लक्ष्य

आरसीएच अधिकारी डॉ. सरला लाड, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी एवं नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समूह को सालभर में 2104 बालकांे को विविध प्रकार के टीका देने का लक्ष्य रखा गया है।

Created On :   13 May 2024 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story