मनपा का जुगाड़: स्वच्छता सर्वेक्षण में मनपा ने किया लीपापोती का प्रयास, जनता लगा रही आरोप

  • मनपा के अधिकारियों ने सर्वेक्षण टीम को दिखाया फर्जी कंपोस्ट का प्रात्याक्षिक
  • एचबी टाऊन के उद्यान में 10 ड्रमों की सहायता सेकी व्यवस्था
  • 45 दिनों में तैयार होनेवाली कंपोस्ट सप्ताह भर में तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कई सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए महानगरपालिका प्रशासन पुरजोर प्रयास कर रहा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी अव्वल स्थान नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब मनपा के अधिकारियों ने फर्जी प्रात्याक्षिक दिखाकर सर्वेक्षण में अंक पाने को लेकर जुगाड़ शुरू कर दिया है। शनिवार 10 अगस्त को ऐसे ही फर्जी कंपोस्ट निर्माण के प्रात्याक्षिक को दिखाने के लिए एचबी टाऊन के उद्यान में 10 ड्रमों की सहायता से व्यवस्था तैयार की गई। आयईसी की इंदौर से आई टीम के सर्वेक्षण के बाद कंपोस्ट की फर्जी व्यवस्था को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब स्थानीय नागरिकों ने मनपा के कारनामे का विरोध करना आरंभ कर दिया है। मनपा के अधिकारियों का तर्क है कि 45 दिनों में तैयार होनेवाली कंपोस्ट आश्चर्यजनक रूप से सप्ताह भर में तैयार हो गई है। ऐसे में कंपोस्ट के ड्रमों को खाली करने के प्रयास का नागरिक विरोध कर रहे है। वहीं नागरिकों का आरोप है कि ड्रमों के प्रात्याक्षिक को हटाने नहीं देने पर मनपा के अधिकारी सोमवार से कचरा संकलन वाहनों को पाबंद कर पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दे रहे है।

क्या है मामला : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के तहत 100 किलो से अधिक प्रतिदिन भारी मात्रा में गीला कचरा पैदा करने वाले इलाकों (बल्क वेस्ट जनरेशन एरिया) का सर्वेक्षण होना है। इसके तहत तीन श्रेणी में रेसिडेन्ट वेलफेयर कालोनी, हाऊसिंग सोसायटी और बड़े होटलों से निकलने वाले सब्जियों, फलों के कचरा, खाद्यान्न सामग्री और वेस्ट के व्यवस्थापन प्रक्रिया को लेकर सर्वेक्षण होना था। शहर के लकड़गंज जोन अंतर्गत आरडब्ल्यूए में एचबी टाऊन कालोनी, हाऊसिंग सोसायटी में व्यंकटेश कालाेनी और बड़े होटल में नैवेद्यम स्टोरिया का समावेश है। इन स्थानों के सर्वेक्षण के लिए लकड़गंज जोन की ओर से कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया को दिखाने के लिए 9 अगस्त को एचबी टाऊन के उद्यान में 10 ड्रम को रखा गया। इन ड्रमों में अलग-अलग श्रेणी में गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया को दिखाया गया। सर्वेक्षण के पूरा होने के बाद से ड्रमों को लेकर जाने के लिए मनपा के अधिकारी प्रयास कर रहे है, लेकिन स्थानीय नागरिक अब इस प्रक्रिया को हटाने से इंकार कर रहे है।

कंपोस्ट खाद निर्माण के ड्रम उठा रहे : स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत भारी मात्रा में गीला कचरा पैदा करने वाले इलाकों (बल्क वेस्ट जनरेशन एरिया) का सर्वेक्षण होना था। इसके लिए एचबी टाऊन कालोनी वालों ने ड्रम नहीं रखे थे। ऐसे में 10 अगस्त को मनपा के लकड़गंज जोन की ओर से ड्रमों को कंपोस्ट खाद बनाने के लिए दिया गया था। सर्वेक्षण के बाद सप्ताह भर में कंपोस्ट बन चुके ड्रमों को हटाया जा रहा है। नागरिकों की ओर से बेवजह का विरोध किया जा रहा है। सारे आरोप बेबुनियाद है। -प्रमोद आत्राम, जोनल अधिकारी, लकड़गंज जोन, मनपा

स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर धोखाधड़ी : स्वच्छ भारत अभियान गीले कचरे से कंपोस्ट खाद पैदा करने की व्यवस्था दिखाने के लिए मनपा की ओर से ड्रमों को लाकर रखा गया था। अब सर्वेक्षण के पूरा होने के केवल सप्ताह भर बाद बगैर खाद निर्माण के ड्रमों को लेकर जाने का प्रयास हो रहा है। कालोनी के नागरिकों के विरोध करने पर कचरा उठाने की पांबदी लगाने समेत पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी जा रही है। महानगरपालिका के अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे है। -मिथिलेश चौधरी, स्थानीय नागरिक, एचबी टाऊन कालोनी,


Created On :   17 Aug 2024 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story