सख्ती: मुंबई की आंधी से डरा नागपुर , 50 होर्डिंग्स की हुई जांच 15 दिन में मिलेगी रिपोर्ट

मुंबई की आंधी से डरा नागपुर , 50 होर्डिंग्स की हुई जांच 15 दिन में मिलेगी  रिपोर्ट
  • रेल की सीमा में 150 अनुमति पर जवाब नहीं
  • नियमों की अनदेखी और उल्लंघन करने पर कार्रवाई
  • मनपा के दो विशेष पथक ने सर्वे किया आरंभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी को राज्य के नगर विकास विभाग की ओर से मंगलवार को पत्र मिला है। इस पत्र में शहरी क्षेत्र के सभी होर्डिंग्स की अनुमति और स्ट्रक्चर मजबूती का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है। इस आधार पर मनपा के दो विशेष पथक ने बुधवार से सर्वेक्षण आरंभ कर दिया है। नियमों की अनदेखी और उल्लंघन को लेकर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई भी की जाएगी।

जांच दल में ये शामिल : कर विभाग के उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, निरीक्षक जितेन्द्र तोमर के नेतृत्व में पथक में एलबीटी के देवेन्द्र टेकाड़े, गोपाल राठौड़, अमिर हुसेन, योगेश सोनेकर, राजू सोनेकर और कर विभाग के सनी खरे ने शहर के दो हिस्सों में करीब 50 होर्डिंग्स की जांच की। रामझूला से चिन्हित कर मेयो अस्पताल से पारडी और जयस्तंभ चौक से हिंगना और काटोल को दो विभागांे में जांच किया जा रहा है।

2 सप्ताह का दिया समय : मुंबई के घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग्स गिरने की वारदात को लेकर आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने कर विभाग को निर्देश दिया है। इस संबंध में कर विभाग अंतर्गत आकाश चिन्ह लाइसेंस विभाग (विज्ञापन विभागमनपा के दो विशेष पथक ने को सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इस सर्वेक्षण में मनपा क्षेत्र में मौजूद होर्डिग्स, प्रारूप के तहत अनुमति प्राप्त आकार में स्थापित करने, आकाश चिन्ह को लेकर अनुमति लेने और होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर की मजबूती को लेकर स्ट्रक्चरल ऑडिट कर दो सप्ताह में सर्वेक्षण पूरा करने का आदेश दिया है।

150 होर्डिंग्स की जवाबदेही अधर में : सर्वेक्षण में बगैर अनुमति वाले आकाशचिन्ह को लगाने और अनुमति की शर्त पर नियमों का पालन करने को लेकर भी तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है। हालांकि रेल विभाग की सीमा में आने वाले करीब 150 होर्डिंग्स को लेकर अब तक कोई भी पहल नहीं हो पाई है। इन होर्डिंग्स के स्ट्रक्चरल ऑडिट और अनुमति नहीं होने से जवाबदेही तय नहीं हो पा रही है।

दो साल पहले मनपा का ऑडिट : महानगरपालिका क्षेत्र अंतंर्गत स्थापित आकाशचिन्ह की जानकारी समेत स्थापित होर्डिंग्स का जीआईएस लोकेशन के साथ निजी एजेन्सी से सर्वेक्षण कराया गया था। आर्थिक वर्ष 2021-22 और 2022-23 तक दो सालों में सर्वेक्षण कर जानकारी ली गई थी। इस दौरान करीब 140 से अधिक अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई भी की गई थी। इसके साथ ही एजेंसियों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की गई।

13 प्रकार के दस्तावेज की जांच : महानगरपालिका क्षेत्र मंे निजी संपत्तियों पर स्ट्रक्चर आडिट कर आकाशचिन्ह लगाने के लिए 1053 आकाशचिन्ह लगाने की अनुमति दी गई है। महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम की धारा 244 एवं महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम (आकाशचिन्ह व विज्ञापन प्रदर्शन नियमावली एवं नियंत्रण) 2022 के तहत कर मनपा का विज्ञापन विभाग अनुमति देता है। होर्डिंग्स की अनुमति के लिए 13 दस्तावेज की जांच के साथ ही साल निरीक्षण की प्रक्रिया की जाती है। स्ट्रक्चर की मजबूती के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर की डिजाइन और स्ट्रक्चर स्टॅबिलिटी को प्रमाणित किया जाता है।

रेल विभाग को कई मर्तबा पत्र अब तक जवाब नहीं : महानगरपालिका के विज्ञापन विभाग ने रेल प्रशासन को अवैध होर्डिंग्स को लेकर कई मर्तबा पत्र लिख है। इस पत्र में कॉटन मार्केट में लोहापुल के समीप, धंतोली जोन कार्यालय के समीप आरओबी पर दो और बोले पेट्रोल पंप के समीप के होर्डिंग्स का फोटो समेत उल्लेख भी किया है। इन होर्डिंग्स को स्थापित करने के रेल परिसर के साथ ही स्थापना को लेकर स्ट्रक्चरल ऑडिट से संबंधित दस्तावेजों को मांगा है, लेकिन रेल विभाग की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। मनपा की ओर से 21 अक्टूबर 2021, 20 मई 2022 और 8 मार्च 2023 को पत्र भेजा जा चुका है।

दो टीम कर रही जांच : मनपा क्षेत्र में विज्ञापन विभाग की ओर से पूरी प्रक्रिया के साथ होर्डिंग्स को अनुमति प्रदान की जाती है। आवेदन के साथ 13 दस्तावेज, स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट और नक्शे समेत मालिकाना अधिकार वाले की अनापत्ति प्रमाणपत्र की भी जांच की जाती है। शहर में दो टीम के माध्यम से जांच आरंभ कर दी गई है। -मिलिंद मेश्राम, उपायुक्त, कर विभाग मनपा

Created On :   16 May 2024 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story