Nagpur News: एमपीएससी परीक्षा में लड़कियों में महाज्योति की मैत्रेयी जामदडे राज्य में अव्वल

एमपीएससी परीक्षा में लड़कियों में महाज्योति की मैत्रेयी जामदडे राज्य में अव्वल
  • बहुजन कल्याण राजपत्रित अधिकारी पद पर होंगी नियुक्त
  • मैत्रेयी की सफलता गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम : सावे

Nagpur News : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आयोजित 'अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण अधिकारी' (राजपत्रित) पद के अंतिम परिणाम में लड़कियों में महाज्योति संस्थान की मैत्रेयी अविनाश जामदडेे राज्य में प्रथम स्थान पर रहीं। महाज्योति की तरफ से मैत्रेयी को छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता दी गई। महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले ने इस सफलता के लिए मैत्रेयी जमदाडे का अभिनंदन किया है। मैत्रेयी जामदडे ने कहा कि 'महाज्योति' संस्था के जरिए मुझे मशहूर एच. वी देसाई प्रतियोगिता प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क मार्गदर्शन मिला। साथ ही 'महाज्योति' के माध्यम से मुझे स्कॉलरशिप के जरिए पढ़ाई में काफी मदद मिली। विद्यार्थियों को सरकारी सेवा में उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराने का कार्य 'महाज्योति' कर रही है। एमपीएससी 'अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण अधिकारी' (राजपत्रित) पोस्ट फाइनल रिजल्ट में मैं मुख्य परीक्षा में 119 अंक और साक्षात्कार में 50 में से 35 अंक (उच्चतम) हासिल करने में सफल रही। 'महाज्योति' संस्था ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी वर्ग के एमपीएससी छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता देने का बहुमूल्य कार्य कर रही है।

मैत्रेयी की सफलता गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम : सावे

बहुजन कल्याण विभाग के मंत्री व महाज्योति के अध्यक्ष अतुल सावे ने कहा कि मैत्रेयी की सफलता गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है। महाज्योति के छात्र दिन-ब-दिन प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं।

Created On :   28 Dec 2024 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story