नागपुर: आधे से ज्यादा महावितरण उपभोक्ता हुए डिजिटल, 54 फीसदी ले रहे ऑनलाइन सेवा का लाभ

आधे से ज्यादा महावितरण उपभोक्ता हुए डिजिटल, 54 फीसदी ले रहे ऑनलाइन सेवा का लाभ
  • भुगतान पर 0.25 प्रतिशत की छूट
  • कैश कार्ड का विकल्प भी उपलब्ध
  • भुगतान की गई राशि की रसीद का विवरण भी साथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परिमंडल में महावितरण की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने वाले लघु दाब बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 54 प्रतिशत हो गई है। ऑनलाइन भुगतान की राशि 61.72 प्रतिशत हो गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिमंडल में कुल 91 लाख 92 हजार 548 ट्रांजेक्शन के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं ने 2 हजार 220 करोड़ रुपये के बिजली बिल का भुगतान किया।

नागपुर जिले के बुटीबोरी, कांग्रेसनगर और सिविल लाइन्स और वर्धा जिले के हिंगनघाट अनुभाग में ऑनलाइन बिजली भुगतान करने वाले ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है। परिमंडल में हर जगह ऑनलाइन बिजली भुगतान का चलन दिन-ब-दिन बढ़ रहा है।

भुगतान पर 0.25 प्रतिशत की छूट

लघुदाब बिजली उपभोक्ताओं को 500 रुपए प्रति माह की सीमा तक ऑनलाइन बिल भुगतान पर 0.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, भीम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने पर बिजली बिल में 0.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

कैश कार्ड का विकल्प भी उपलब्ध

महावितरण द्वारा लघु दाब बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए वेबसाइट, ऐप - वेबसाइट www.mahadiscom.in का उपयोग; साथ ही, जून 2016 से वर्तमान और पिछले बिजली बिल को देखने और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ-साथ मोबाइल वॉलेट और कैश कार्ड का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है।

भुगतान की गई राशि की रसीद का विवरण भी साथ आ रहा है। नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, कैशकार्ड, यूपीआई, डिजिटल वॉलेट के जरिए ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान अब मुफ्त (शुल्क नहीं लगता) कर दिया गया है।


Created On :   5 April 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story