- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फूड प्वाइजनिंग के बाद भेजे गए सैंपल...
राहत: फूड प्वाइजनिंग के बाद भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट सामान्य,जल्द ही खुल सकता है जनआहार
- उम्मीदें बढ़ीं , लोगों को मिलेगी राहत
- भोजन पानी के लिए लोग हो रहे हैं परेशान
- काफी लोग हुए थे बिरयानी खाने के बाद बीमार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गत महीने एक एक्सप्रेस गाड़ी में जनआहार से खाना जाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी। रेलवे ने यहां से तीन सैंपल जांच के लिए प्रादेशिक लैब भेजा था। तब तक जनआहार को बंद कर दिया था। सोमवार को इसकी रिपोर्ट आई है, जो पूरी तरह से सामान्य है। ऐसे में जल्द ही जनआहार खुलने के आसार हैं। जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल को यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 70 से ज्यादा यात्रियों के साथ फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया था। यात्रियों ने बताया था कि बल्लारशाह के साथ नागपुर से उन्होंने अंडा बिरयानी व वेज बिरयानी ली थी। उनके बताए स्थानों से सैंपल लेकर प्रादेशिक लैब में जांच के लिए भेजा गया था।
एक बार आईआरसीटीसी करेगी निरीक्षण : उपरोक्त मामले में आईआरसीटीसी की ओर से एक बार और जनआहार का निरीक्षण किया जाने वाला है। निर्धारित गाइड लाइन पर यात्रियों को खाना दिया जा रहा है, या नहीं आदि की जानकारी ली जाएगी।
यह था मामला : 27 अप्रैल को यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 70 से ज्यादा यात्रियों के साथ फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया था, जिसके बाद जनआहार को बंद कर दिया गया था
11 अवैध वेंडरों को पकड़ा : 11 मई को एक अभियान चलाया गया था। दस्ते ने 21 अनधिकृत विक्रेताओं को पकड़ा था। सोमवार को एक अन्य घटना में, बल्लारशाह स्टेशन पर, वाणिज्य टीम ने प्लेटफ़ॉर्म पर अवैध रूप से ले जाई जा रही सनरिच पैकेज्ड पीने की पानी की बोतलों के 8 बक्से जब्त किए।
अधिकृत वेंडर से ही खाना खरीदने यात्रियों से की अपील : मध्य रेलवे नागपुर मंडल यात्रियों से अपील कि है कि वे ट्रेनों और स्टेशन परिसर में केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ खरीदें। वह पके हुए भोजन पैकेजों पर खाना पकाने की तारीख और समय का उल्लेख करने वाले स्टिकर की जांच करें। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाना पकाने के समय से चार घंटे के भीतर खाना खा लेना चाहिए। केवल रेल नीर पैकेज्ड पेयजल ही खरीदें जो अधिकृत हो। कोई भी शिकायत एवं सहायता के लिए 139 डायल कर सकते हैं या रेल मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Created On :   14 May 2024 8:10 AM GMT