नागपुर: विधायक ठाकरे ने साधा निशाना - पीकेवी की जमीन पर सरकार के समर्थन से अतिक्रमण

विधायक ठाकरे ने साधा निशाना - पीकेवी की जमीन पर सरकार के समर्थन से अतिक्रमण
  • व्यवसाय कर रहे अतिक्रमणधारकों को सरकार का समर्थन
  • विधायक ठाकरे ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में सड़क किनारे या फुटपाथ पर हाथठेला लगाकर व्यवसाय करनेवालों पर मनपा तथा यातायात पुलिस कार्रवाई कर जब्ती तथा जुर्माना वसूल करती है। वहीं बजाज नगर चौक से काचीपुरा चौक दरमियान पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (पीकेवी) की जमीन पर बसे होटल तथा दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे अतिक्रमणधारकों को सरकार का समर्थन है। मनपा ने 9 साल पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। उसे राज्य सरकार ने स्थगिति देकर सत्ता का दुरुपयोग किए जाने का विधायक विकास ठाकरे ने आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिकायत कर तत्काल स्थगिति उठाकर अतिक्रमण का सफाया करने की मांग की है।

20 साल से 67 अतिक्रमण : ठाकरे ने कहा कि पीकेवी की जमीन पर 20 साल से 67 अतिक्रमण है। होटल, रेस्टारेंट, लॉन, शो-रुम, गैरेज लगाकर सरकारी जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। अतिक्रमणधारक सत्ताधारी दल के नेता तथा उनके निकटवर्ती हैं। साल 2015 में मनपा की आमसभा में उन्होंने यह मुद्दा उठाकर कार्रवाई के लिए बाध्य किया था। मनपा ने अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी, लेकिन राज्य सरकार ने स्थगिति दी। अभी तक स्थगिति कायम है।

आग का खतरा, अग्निशमन विभाग मौन : रेस्टारेंट समान प्रतिष्ठान को आग का सबसे ज्यादा खतरा है। प्रतिबंधक उपाययोजना के तौर पर अग्निशमन व्यवस्था होनी अपेक्षित है। बिना अग्निशमन प्रतिबंधक व्यवस्था के रेस्टारेंट, होटल बेरोकटोक चल रहे हैं। आग का खतरा रहने पर भी अग्निशमन विभाग मौन है।

कृषि विद्यापीठ की सांठगांठ : राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में संशोधन व शिक्षण के लिए विद्यापीठ को जमीन दी। उस जमीन पर अतिक्रमण होता देखकर भी कृषि विद्यापीठ ने कोई कदम नहीं उठाए। कृषि विद्यापीठ की खामोशी पर ठाकरे ने सांठगांठ का आराेप लगाया।

यातायात विभाग मूकदर्शक : शहर में पार्किंग रेखा के थोड़ा भी बाहर वाहन लगाने पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करती है। उस जगह सैकड़ो दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यातायात नियम सिर्फ सामान्य इंसान के लिए है। रसूखदारों को खुली छूट िदए जाने का ठाकरे ने पुलिस पर तंज कसा।

Created On :   17 Jun 2024 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story