घोषणा: संभाजीनगर में बनेगा अल्पसंख्यक आयुक्तालय

संभाजीनगर में बनेगा अल्पसंख्यक आयुक्तालय
मंत्री अब्दुल सत्तार ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सभी योजना अधिक प्रभावी तरीके से व व्यापक स्वरूप में लागू करने के लिए संभाजीनगर में अल्पसंख्यक आयुक्तालय बनाया जाएगा। इस माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास को साध्य किया जाएगा। यह घोषणा अल्पसंख्यक विकास मंत्री अब्दुल सत्तार ने की।

महाराष्ट्र शासन द्वारा विविध समाज के युवाओं का सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही स्वायत्त संस्था बार्टी, टार्टी, सारथी, अमृत और महाज्योति की तर्ज पर महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के युवाओं के लिए मार्टी यानी मौलाना आजाद रिसर्च एन्ड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करने की मांग को लेकर गुरुवार को विधानपरिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मुद्दा उपस्थित किया गया। डॉ. वजाहत मिर्जा, अभिजीत वंजारी, भाई जगताप, सतेज पाटील सहित अनेक लोगों ने इसपर अपनी भूमिका रखी। जवाब में राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि अल्पसंख्यक विकास विभाग के जरिये राज्य के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए शिष्यवृत्ति योजना, निवासी पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण योजना, विविध स्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण, लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रावास सहित अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं। जिस कारण सरकार द्वारा तीव्र गति से निर्णय लेते हुए 72 दिन में लगभग 500 करोड़ की निधि दी गई है। पिछले 15 साल में सिर्फ 20 करोड़ निधि मिल रही थी। लेकिन अब बड़े पैमाने पर निधि दी जा रही है।

Created On :   15 Dec 2023 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story