- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 2 वाहनों की भिड़ंत में चालक की मौत
हादसा: 2 वाहनों की भिड़ंत में चालक की मौत
- सड़क किनारे क्षतिग्रस्त वाहन को चालक ने पीछे से मारी टक्कर
- कोंढाली में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, कोंढाली. बिगड़ी अवस्था में खड़े ट्रक से भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल सोलर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी के ट्रक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुआ। जानकारी के अनुसार नागपुर-अमरावती राज्यमार्ग स्थित सोलर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी में उत्पादित सामग्री (कोयला खनन के लिए आवश्यक बारूद) लेकर ट्रक क्रमांक एमएच-40, बीजी-6378 का चालक कैलाश वामन वाघाड़े (36) पांजराकाटे निवासी कंपनी से चंद्रपुर क्षेत्र की कोल माइंस के लिए कोयला खदानों को लगने वाला बारूद चंद्रपुर पहुंचा कर वापस लौट रहा था। इस बीच नागपुर-चंद्रपुर मार्ग के नंदुरी नागपुर क्षेत्र में सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त वाहन को चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल चालक कैलाश वाघाड़े को वर्धा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्थानीय राजनीतिक दलों के नेता चरणसिंह ठाकुर, सलिल देशमुख, योगेश चाफले, स्वप्निल व्यास, उपसरपंच संजय सावरकर, ज्ञानेश्वर कोचे ने कंपनी प्रबंधन से परिजनों और ग्रामीणों ने चर्चा की। जिस पर एसईएल के महाप्रबंधक सोमेश्वर मूंदड़ा एवं प्रबंधक एमके सिंह ने बताया कि, हादसे में मृत कंपनी के चालक को पेंशन के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत बीमा लाभ मिलेगा। काटोल उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापूसाहेब रोहम के मार्गदर्शन और कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोड़े के नेतृत्व में तगड़ा पुलिस बंदोबस्त रहा।
Created On :   13 Nov 2023 6:20 PM IST