कार्रवाई: माइनिंग कारोबारी नईम शेख हत्याकांड ,12 आरोपियों पर लगा मकोका

माइनिंग कारोबारी नईम शेख हत्याकांड ,12 आरोपियों पर लगा मकोका
साल की सबसे बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा माइनिंग कारोबारी नईम शेख हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई की गई है। जिन आरोपियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें नागपुर के 4 आरोपियों का समावेश है। तुमसर तहसील के गोबरवाही पुलिस थाने के तहत गोबरवाही रेलवे गेट के पास नईम शेख की गत 25 सितंबर को नागपुर और तुमसर के 12 आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। इन आरोपियों में से कुछ आरोपियों पर भंडारा व नागपुर जिले में हत्या, हत्या के प्रयास व चोरी के मामले दर्ज हैं। नईम शेख हत्याकांड में मकोका की इस वर्ष की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

नागपुर के इन आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई : पुलिस सूत्रों के अनुसार नईम शेख हत्याकांड में नागपुर के जिन आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई की गई उनमें नाका नंबर 10 वाडी नागपुर निवासी गुणवंत उर्फ अतुल अशोक यवकार (30), आशीष नाशिकराव नेवारे (32) जयताला नागपुर, रवि रतन बोरकर (35) इंदोरा नागपुर और विशाल रामचंद्र मानेकर (27) जरीपटका नागपुर निवासी के अलावा तुमसर के आंबेडकर वार्ड निवासी संतोष चंदन डहाट (35), सतीश चंदन डहाट (30) हसराटोली तुमसर, शुभम उर्फ सागर देवानंद पंधरे (28), दिलखुश उर्फ मोनू श्याम कोल्हाटकर (28), अमन बादल मेश्राम (29), नाकाडोंगरी निवासी आशुतोष उर्फ लकी मनोज घडले (27), खापा निवासी सचिन भाऊराव भोयर (35) व तुमसर निवासी विनेक दिलीप सांडेकर (28) का समावेश है।

Created On :   30 Nov 2023 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story