- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वनरक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया...
भविष्य से खिलवाड़: वनरक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया का मामला, निराश होकर लौट रहे उम्मीदवार
- विभाग का कहना है - भर्ती की प्रक्रिया तो पूरी हो चुकी है
- अभ्यर्थियों के आरोप- बड़ी लापरवाही तारीख बदलने की सूचना ही नहीं दी
- भविष्य के साथ खिलवाड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वनरक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए उम्मीदवारों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। वजह यह है कि वनरक्षक (प्रादेशिक) नागपुर वनवृत्त कार्यालय की तरफ से वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की गई थी। उसके अनुसार 23 जनवरी से 22 फरवरी तक मूल दस्तावेजों की पड़ताल और शारीरिक जांच का समय दिया गया था। 13 फरवरी के बाद से जो उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें यह कहा जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसलिए अब दस्तावेजों की पड़ताल और शारीरिक जांच नहीं होगी। हर रोज 40-50 उम्मीदवार निराश होकर लौट रहे हैं।
नहीं मिली कोई सूचना
उम्मीदवार 1 : शनिवार की सुबह अहमदनगर से नागपुर पहुंची एक महिला उम्मीदवार ने बताया कि उसे दस्तावेज व शारीरिक जांच के लिए 17 फरवरी की तारीख दी गई थी। जब वह संबंधित केंद्र हरि सिंह सभागृह में पहुंची तो वहां प्रवेश नहीं दिया गया। यह कहा गया कि प्रक्रिया 13 तारीख तक ही शुरू थी। अब कुछ नहीं हो सकता। यह भी बताया गया कि तारीख बदलने की सूचना सभी उम्मीदवारों को उनके मेल पर भेज दी गई थी। इस उम्मीदवार ने बताया कि उसे मेल पर या अन्य माध्यम से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
भविष्य के साथ खिलवाड़
उम्मीदवार 2 : आपबीती मूर्तिजापुर से पहुंचे एक उम्मीदवार ने सुनाई। इस उम्मीदवार को 16 फरवरी की तारीख दी गई थी। 14 फरवरी से नागपुर समेत राज्यभर से रोज 40-50 उम्मीदवार यहां आ रहे हैं, और निराश होकर लौट रहे हैं। उम्मीदवारों का आरोप है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्हें निजी मेल या वॉटस्एप पर सूचना नहीं दी गई। अब कहा जा रहा है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी गई थी।
हर रोज 40-50 उम्मीदवार लौट रहे
वनरक्षक (प्रादेशिक) नागपुर वनवृत्त कार्यालय की तरफ से 8 जून 2023 को वनरक्षक पद भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसके बाद लिखित परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से ली गई थी। परीक्षा परिणाम 5 जनवरी 2024 को घोषित किया गया। यह परिणाम महाफॉरेस्ट की वेबसाइट पर 12 जनवरी को प्रकाशित किया गया। परिणाम के अाधार पर मेरिट सूची तैयार की गई। मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को 23 जनवरी से 22 फरवरी तक अलग-अलग दिन दस्तावेजों व शारीरिक जांच के लिए बुलाया गया था। इस बारे में वनरक्षक (प्रादेशिक) नागपुर वनवृत्त कार्यालय की तरफ 19 जनवरी 2024 को एक सूचना जारी की गई। जिन उम्मीदवारों को 14 फरवरी से 22 फरवरी तक का समय दिया गया था, उनमें से अधिकतर दी गई तारीख पर ही पहुंचे थे। जब वे पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि दस्तावेजों व शारीरिक जांच प्रक्रिया 13 फरवरी तक ही थी।
शिकायत मिलने पर समिति करेगी विचार
डॉ. भरत सिंह हाडा, सदस्य सचिव, प्रादेशिक चयन समिति नागपुर व उपवन संरक्षक नागपुर वन विभाग के मुताबिक विभाग की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर तारीख बदलने की सूचना दी गई थी। सभी उम्मीदवार बदली हुई तारीख पर बराबर पहुंच गए थे। सूचना नहीं दी गई, ऐसा कहना गलत है। उनके लिए फिलहाल कोई विकल्प नहीं है। ऐसे उम्मीदवार विभाग के मेल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों पर प्रादेशिक चयन समिति द्वारा विचार किया जाएगा।
Created On :   18 Feb 2024 3:47 PM IST